विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2016

पीवी सिंधु के सिल्वर जीतने के बाद, अब आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में लगी अनूठी होड़...

पीवी सिंधु के सिल्वर जीतने के बाद, अब आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में लगी अनूठी होड़...
पीवी सिंधु (फाइल फोटो)
हैदराबाद.: बैटमिंटन स्टार पीवी सिंधु के रियो ओलिंपिक में पहुंचने से पहले ही उनकी उपलब्धि का श्रेय लेने की होड़ शुरू हो गई थी. इस संबंध में अभी भी दावों का दौर जारी है, लेकिन यह दो तेलुगु राज्यों आंध्रप्रदेश और तेलंगाना के बीच तो अत्यधिक मुखर है. दोनों ही राज्यों ने सिंधु को अपना बताते हुए इनाम की बरसात शुरू कर दी थी, जो अब भी जारी है.

सिंधु के पिता रमन्ना तेलंगाना के आदिलाबाद के हैं, जबकि उनकी मां आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा से हैं. सिंधु के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधु को 'तेलुगु गर्ल' कहे जाने पर आपत्ति जताते हुए सिंधु की मां ने कहा था कि वह 'भारत की बेटी" है और देश को उस पर गर्व है.  "आप उसे तेलुगु क्यों कह रहे हैं?" "वह पहले भारतीय है"

आंध्रप्रदेश ने जहां सिंधु को खेल विभाग की ओर से तय की गई एक करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि से काफी आगे बढ़कर तीन करोड़ रुपए का नकद पुरस्‍कार, भावी राजधानी अमरावती में 1000 वर्ग फीट जमीन और क्लास-1 अधिकारी की नौकरी की पेशकश की है.

वहीं तेलंगाना सरकार ने इससे आगे बढ़ते हुए 5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार, 1000 वर्ग फीट जमीन और डिप्टी कलेक्टर की नौकरी की पेशकश कर दी है. इसके अलावा, तेलंगाना सरकार ने सिंधु के कोच पी. गोपीचंद के लिए 1 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक के लिए 1 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा भी की है.

इन राज्यों के अलावा सिंधु की ऐतिहासिक उपलब्धि पर दिल्ली सरकार ने 2 करोड़ रुपये, मध्यप्रदेश सरकार ने 50 लाख रुपए, भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) ने 75 लाख, हरियाणा सरकार ने 50 लाख, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) ने 50 लाख, एआईएफएफ ने पांच लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. इनके अलावा बीएमडब्ल्यू कार, महिंद्रा की एसयूवी, 2000 वर्ग गज जमीन आदि की घोषणाएं भी हो चुकी हैं. उनके रियो से वापस लौटने पर अभी और भी कई पुरस्कारों की झड़ी लगने की उम्मीद की जा सकती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com