विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2018

महिला आईपीएस डी रूपा के नाम से सोशल मीडिया पर किसने बनाया फर्जी अकाउंट ?

इंस्टाग्राम पर जब अपने नाम से फर्जी अकाउंट चलता देख चौंक पड़ीं कर्नाटक की चर्चित आईपीएस अफसर डी. रूपा(IPS D.Roopa).

महिला आईपीएस डी रूपा के नाम से सोशल मीडिया पर किसने बनाया फर्जी अकाउंट ?
कर्नाटक की आइपीएस डी रूपा की फाइल फोटो.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर आईपीएस अफसरों के भी फर्जी अकाउंट बनाने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार फेक अकाउंट का शिकार हुईं हैं कर्नाटक की तेजतर्रार आईपीएस डी रूपा (IPS D.Roopa). ट्विटर और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  पर यूं तो डी रूपा बेहद सक्रिय हैं, मगर वह इंस्टाग्राम पर नहीं हैं. मगर किसी शख्स ने उनके तमाम तस्वीरें लेकर उनके नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना दिया. जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से चल रहे इस इस अकाउंट और उस पर उपलब्ध अपनी तमाम तस्वीरें देखीं तो वह चौंक पड़ीं. आखिरकार डी रूपा को ट्विटर पर बताना पड़ा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऐसा कोई अकाउंट नहीं बनाया है. डी रूपा ने ट्वीट पर डिस्क्लेमर दिया, "मैं इंस्टाग्राम पर नहीं हूं. यह मेरे नाम का अकाउंट नहीं है.  कुछ दिनों पहले इस अकाउंट के बारे में पता चला." जब आईपीएस डी रूपा ने यह ट्वीट किया तो लोगों ने अकाउंट चलाने वाले पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. पनींद्र नामक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- अगर महिला पुलिस अफसर इस तरह धोखाधड़ी का शिकार हो सकतीं हैं तो फिर आम आदमी की क्या बात.... सुशील नामक यूजर ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया- भारत में लोग आईपीएस से भी नहीं डरते....अतुल्य भारत...

 
डीआइजी जेल रहते मचा दिया था तहलका  
जब डी रूपा कर्नाटक में डीआइजी जेल के पद पर रहीं तो 2017 में उन्होंने एआईएडीएमके नेता शशिकला को जेल में वीवीआइपी सुविधाएं मिलने का खुलासा किया था. डी रूपा की रिपोर्ट ने खलबली मचा दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जेल के अधिकारियों ने दो करोड़ रुपये लेकर जेल के अंदर शशिकला के लिए किचेन बनवाई. दरअसल, तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बेहद करीबी शशिकला ने उनके निधन के बाद पार्टी की कमान अपने हाथ में ले थी.  बाद में भ्रष्टाचार के केस में उन्हें जेल जाना पड़ा था. स्टांप घोटाले में दोषी करार होने के बाद जेल में बंद घोटालेबाज अब्दुल करीम तेगी को जेल में मिल रही वीआइपी सुविधाओंका भी खुलासा डी रूपा कर चुकीं हैं. उनकी जांच रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ था. पता चला था कि जिस करीम तेलगी के व्हीलचेयर के लिए एक शख्स को साथ रखने की अनुमति मिली थी, वह जेल में चार लोगों से मालिश करवाता था. हालांकि शशिकला को जेल में मिल रही सुविधाओं के खुलासे के कुछ समय बाद डी रूपा का ट्रांसफर होने पर सवाल भी उठे थे. 

18 साल के करियर में 41 ट्रांसफर
खाकी से डी रूपा की मोहब्बत ऐसी रही कि यूपीएससी की परीक्षा में 43 वीं रैंक हासिल करने के बाद भी उन्होंने आईपीएस बनना पसंद किया. वह कर्नाटक की पहली महिला आईपीएस अफसर हैं. डी रूपा अच्छी भरतनाट्यम डांसर भी हैं.वर्ष 2000 बैच की आईपीएस डी रूपा अपने करियर में कई चर्चित कार्रवाइयों के लिए जानीं जातीं हैं. उन्होंने आईएएस मुनीश मौदगिल(Munish Moudgil) से शादी की है. कई बार नेताओं से टकराव के कारण डी रूपा को अब तक 18 वर्ष के करियर में 41 से अधिक बार ट्रांसफर झेलने पड़े हैं.

उमा भारती को जब गिरफ्तार करने निकलीं थीं
डी रूपा ही वह आईपीएस हैं, जो 2004 में एक वारंट को तामील कराने के लिए कर्नाटक से उमा भारती को गिरफ्तार करने एमपी के लिए निकल पड़ीं थी, वो भी  जब उमा भारती मुख्यमंत्री थीं. हालांकि डी रूपा के पहुंचते से पहले तक उमा भारती ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दियाथा.. तब डी रूपा कर्नाटक के धारवाड़ जिले की पुलिस अधीक्षक(एसपी) थीं. दरअसल, जब 2003 के चुनाव में उमा भारती मुख्यमंत्री बनीं तो उनके खिलाफ दस साल पुराने मामले में गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. यह मामला कर्नाटक के हुबली से जुडा था. जहां 15 अगस्त 1994 को ईदगाह पर तिरंगा फहराने के मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी हुआ था. आरोप था कि उनकी इस पहल से सांप्रदायिक सौहार्द खतरे में पड़ा. वारंट जारी होने पर उमा भारती को कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. बाद में कोर्ट में उमा भारती को पेश होना पड़ा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: