विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 19, 2022

परिवार की 'बहू' अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कही यह बात..

अखिलेश यादव ने कहा, 'मैं उन्‍हें (अपर्णा को) बधाई देना चाहता हूं. मैं खुश हूं कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा फैल रही है.'

Read Time: 3 mins
परिवार की 'बहू' अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने पर अखिलेश यादव ने कही यह बात..
अखिलेश यादव ने कहा-मैं खुश हूं कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा फैल रही है
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने यादव परिवार की 'बहू' अपर्णा यादव के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने पर सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा, 'मैं उन्‍हें (अपर्णा को) बधाई देना चाहता हूं. मैं खुश हूं कि समाजवादी पार्टी की विचारधारा फैल रही है. मुझे विश्‍वास है कि हमारी विचारधारा वहां (बीजेपी में) पहुंचेगी और लोकत्रंत को फैलाएगी.' सपा अध्‍यक्ष ने कहा, 'नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने अपर्णा को समझाने का हरसंभव प्रयास किया था. टिकट आंतरिक सर्वे और अन्‍य काफी बातों पर निर्भर करते हैं. '

यूपी में दूसरे चरण के मतदान वाली 55 सीटों पर सत्‍तारूढ़ BJP की डगर बेहद कठिन, यह है कारण..

इस सवाल पर कि अपर्णा राष्‍ट्रवादी पार्टी में गई हैं, सपा प्रमुख अखिलेश ने कहा, 'मैं खुद मिलिट्री स्‍कूल में गया हूं-एक सेंट्रल गवर्नमेंट स्‍कूल. मेरे साथ के लोगों में से अधिकांश अब सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. मेरे कई सीनियर्स का मिलिट्री में शानदार करियर रहा है..ऐसे कई उदाहरण दे सकता हूं. समाजवादियों या मुझे किसी सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. क्‍या बीजेपी का शीर्ष नेतृत्‍व उनके क्‍लासमेंट के सेना में होने का ऐसा ऐसा एक भी उदाहरण दे सकता है. राष्‍ट्रवाद की परिभाषा क्‍या है. हमने ऐसा एक्‍सप्रेसवे नहीं बनाया जहां भारतीय वायुसेना के जेट उतरे थे. ' अपर्णा यादव के संदर्भ में अखिलेश ने यह भी कहा, 'मैं भारतीय जनता पार्टी को धन्‍यवाद देना चाहता हूं कि वह उन्हें टिकट दे रही है जिन्हें हम टिकट नहीं दे पा रहे थे.'

''परिवार को नहीं संभाल सकते'' : अपर्णा यादव के 'पालाबदल' के बाद BJP ने अखिलेश यादव पर कसा तंज

गौरतलब है कि अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं. बीजेपी में शामिल हुईं अर्पणा ने कहा, "मैं हमेशा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित रही हूं." उन्होंने कहा, "मैं अब देश के लिए बेहतर करना चाहती हूं. मैं हमेशा भाजपा की योजनाओं से बहुत प्रभावित रही हूं. मैं पार्टी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी."

:'चुनाव लड़ा तो पहले आजमगढ़ की जनता से लूंगा अनुमति' : अखिलेश यादव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;