विज्ञापन
This Article is From Feb 03, 2011

2जी घोटाले में कई लोग शामिल : राजा का वकील

नई दिल्ली: पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के वकील ने गुरुवार को स्थानीय अदालत से कहा कि 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में सिर्फ उनके सहयोगी ही नहीं, बल्कि कई और लोग शामिल हैं। पटियाला हाउस अदालत परिसर स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश ओपी सैनी के समक्ष राजा और उनके सहयोगी- पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा एवं उनके निजी सचिव आरके चंदोलिया को गुरुवार को पेश किया गया। राजा और चंदोलिया की ओर से मौजूद वकील रमेश गुप्ता ने अदालत से कहा कि इस घोटाले में केवल ये ही नहीं शामिल हैं। सीबीआई ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के वरिष्ठ नेता राजा और उनके दो सहयोगियों को बुधवार को गिरफ्तार किया था। इन सभी पर स्पेक्ट्रम आवंटन में अपने पद का दुरुपयोग करने तथा आय के ज्ञात एवं वैध स्रोत से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। राजा पर पद का दुरुपयोग कर बाजार दर से कम मूल्य पर स्पेक्ट्रम आवंटित करने का आरोप है। सीबीआई ने कहा कि इस घोटाले से सरकार को कुल 22,000 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि राजा को पिछले वर्ष 14 नवम्बर को तब इस्तीफा देना पड़ा था, जब नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने इस घोटाले में उनके शामिल होने का संकेत दिया था और कहा था कि इस कारण राजकोष को 58.000 करोड़ (12.8 अरब डॉलर) तथा 1.76 लाख करोड़ रुपये (40 अरब डॉलर) का नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में नौ दूरसंचार कम्पनियों को स्पेक्ट्रम जारी किया गया था तथा दूसरी पीढ़ी मोबाइल फोन सेवा के लिए 1,658 करोड़ रुपये (3.05 करोड़ डॉलर से कम) मूल्य पर लाइसेंस जारी किए गए थे। इस दौरान कम से कम 122 सर्कल के लिए लाइसेंस जारी किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजा, वकील, 2जी, Raja, Advocate, 2G
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com