शशि थरूर VS ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया: हिंदी में जवाब को लेकर आमने-सामने आए पूर्व सहयोगी

तमिलनाडु के संसद सदस्‍यों ने अंग्रेजी में पूरक प्रश्‍न पूछा था,‍ जिसका जवाब ज्‍योतिरोदित्‍य सिंधिया ने हिंदी में दिया.

शशि थरूर VS ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया: हिंदी में जवाब को लेकर आमने-सामने आए पूर्व सहयोगी

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी करना अजीब था.(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली :

कभी एक ही पार्टी में सहयोगी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने खुद को आज हिंदी को लेकर एक दूसरे के विपरीत खड़ा पाया. उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने ने अंग्रेजी में पूछे गए सवाल का हिंदी में जवाब दिया, जिसे तिरुवनंतपुरम के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने "अपमान" करार दिया. 

तमिलनाडु के सदस्यों द्वारा अंग्रेजी में पूरक प्रश्न पूछे गए थे, जिसका केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री ने हिंदी में उत्तर दिया. इसके तुरंत बाद, शशि थरूर ने टिप्पणी की कि मंत्री का हिंदी में जवाब देना "अपमान" था. 

शशि थरूर ने शेयर किया मज़ेदार Meme, ‘अच्छे दिन' को लेकर बताई ये दिलचस्प बात

थरूर ने कहा, "मंत्री अंग्रेजी बोलते हैं,  उन्हें अंग्रेजी में जवाब देना दीजिए." थरूर ने कहा, "ज़रा जवाब हिंदी में मत दीजिए, ये अपमान है लोगों का."

"'ओ मित्रों' ओमिक्रॉन से कहीं अधिक खतरनाक" : पीएम पर शशि थरूर ने साधा निशाना

इससे नाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक सदस्य का इस तरह की टिप्पणी करना अजीब था. उन्होंने कहा, "मैं हिंदी में बोला तो एतराज हो रहा है, आपत्ति है," उन्होंने कहा कि सदन में एक अनुवादक भी था. 

शशि थरूर की टिप्पणी के तुरंत बाद, स्पीकर ओम बिरला ने कहा, "ये अपमान नहीं हैं."

क्‍या G-23 बागी है? कांग्रेस में अपनी भूमिका पर शशि थरूर ने कही यह बात

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com