विज्ञापन
This Article is From May 11, 2020

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार के पार पहुंचा, आज सामने आए 1230 नए मामले

Maharashtra Covid-19 Update : कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 23 हजार के पार पहुंच गया है.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 23 हजार के पार पहुंचा, आज सामने आए 1230 नए मामले
Maharashtra Corona Cases: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 23 हजार के पार पहुंचा.
मुंबई:

Maharashtra Covid-19 News : देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 67 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 2200 से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 23 हजार के पार पहुंच गया है. सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1230 नए मामले सामने आए और इस दौरान 36 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 23,401 पहुंच गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 868 लोगों की मौत हो चुकी है.


उधर, प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस महीने या जून और जुलाई में भी कोरोनोवायरस के मामले चरम पर होने की उम्मीद है. न्यूज एजेंसी ANI ने ठाकरे के हवाले से बताया, 'मैंने पढ़ा है कि वुहान में मामलों की दूसरी लहर देखी जा रही है, यहां तक कि डब्ल्यूएचओ ने भी इस बारे में चेतावनी दी है. इसलिए मेरा सुझाव है कि लॉकडाउन पर कोई कार्रवाई सावधानी से की जानी चाहिए.' उन्होंने कहा कि मुंबई में आवश्यक सेवाओं के लिए लोकल ट्रेनें शुरू की जानी चाहिए.

वहीं, महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने सोमवार को कहा कि प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत छह लाख लोगों ने लॉकडाउन में ढील दिये जाने के बाद काम काज शुरू कर दिया है. उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत के दौरान देसाई ने कहा कि राज्य में 25 हजार कंपनियों में काम काज शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया, 'इन 25 हजार कंपनियों में काम करने वाले करीब छह लाख कर्मी काम शुरू कर चुके हैं, अकेले पश्चिम महाराष्ट्र में नौ हजार 147 उद्योग हैं जिन्होंने काम काज शुरू करने के लिये अनुमति मांगी है. इनमें से 5,774 कंपनियों ने काम काज शुरू कर दिया है.'

उन्होंने कहा कि मुंबई, ठाणे, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में​ किसी भी उद्योग को शुरू करने की अनुमति नहीं दी गयी है क्योंकि ये कोविड-19 मामले के लिहाज से सबसे अधिक संवेदनशील है और ये रेड जोन में हैं. मंत्री ने कहा कि ​हम काम शुरू कर कोई जोखिम नहीं उठा सकते हैं. उन्होंने कहा, 'मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पूरे प्रदेश को ग्रीन ज़ोन बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: