Coronavirus Pandemic: कोरोना वायरस की महामारी के चलते राजस्थान के कोटा में कोचिंग के लिए पहुंचे (Kota students Issue) कई राज्यों में फंस गए हैं. यूपी और मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों ने विशेष बसें भेजकर अपने स्टूडेंट्स को वापस बुलाया है. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सही ढंग से पालन नहीं हो पाने के कारण कोरोना का संक्रमण बढ़ने की आशंका भी कई स्तर पर उठाई जा चुकी है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) कोरोना की महामारी के बीच कुछ राज्यों द्वारा स्टूडेंट्स को इस तरह बुलाने का विरोध कर चुके हैं. जब यूपी ने कोटा से अपने छात्रों को बस से बुलाने का फैसला किया था तो नीतीश ने इस कदम को "लॉकडाउन के साथ अन्याय" बताया था. कोटा मामले को लेकर नीतीश कुमार ने एक बार फिर बयान दिया है, उन्होंने कहा कि इस मामले में एक नीति होना चाहिए.
बिहार के सीएम ने कहा, 'हमारे पास एक जैसी नीति होनी चाहिए. छात्र हर जगह हैं. बात केवल छात्रों के बारे में भी नहीं है, आपको फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के बारे में सोचना है लेकिन जब एक राज्य से दूसरे राज्य की यात्रा पर प्रतिबंध लगा है तो आप कैसे इसकी (छात्रों को लाने की) इजाजत दे सकते हैं?'
गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 27,892 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,396 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 6,185 मरीज ठीक को चुके हैं. 24 घंटे में 381 लोग ठीक हुए हैं. मरीजों की ठीक होने की दर 22.17 प्रतिशत हो गई है. राजस्थान में अब तक कोरोना के 2100 से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि बिहार में यह संख्या 275 के आसपास है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं