विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2020

देश में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 8,909 नए मामले

Coronavirus Outbreak Updates: लॉकडाउन में ढील के बीच देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा आज 2 लाख के पार पहुंच गया है.

देश में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी उछाल, पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 8,909 नए मामले
देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख के पार
  • अब तक एक लाख से ज्यादा लोग हुए वायरस से ठीक
  • बीते 24 घंटे में सामने आए 8909 नए मामले, 217 की मौत
  • देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले 2,00,000 के ऊपर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Coronavirus Cases in India: लॉकडाउन में ढील के बीच देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा आज 2 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 2,07,615 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 5815 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,909 नए मामले सामने आए हैं और 217 लोगों की जान गई है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत की बात यह है कि 1,00,303 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 48.31 प्रतिशत पहुंच गया है. 

कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि होने के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि भारत इस बीमारी के चरम बिंदु से बहुत दूर है और रोकथाम के लिए किए गए उसके उपाय "बहुत प्रभावी" रहे हैं. साथ ही सरकार ने कहा कि वह अन्य देशों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है. स्वास्थ्य मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कोविड-19 स्थिति पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ मामलों की कुल संख्या और भारत के सातवें स्थान पर पहुंचने पर ही ध्यान देना गलत है। उन्होंने कहा कि देशों की आबादी पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि करीब 14 देश जिनकी कुल आबादी भारत के बराबर है, वहां कोरोना वायरस के कारण हुयी मौतें 55.2 गुना अधिक हैं. अग्रवाल ने कहा ‘‘कोविड-19 के मामले में हमारी मृत्यु दर 2.82 प्रतिशत और यह दुनिया में सबसे कम है जबकि वैश्विक मृत्यु दर 6.13 प्रतिशत है. हम मामलों की समय पर पहचान और उचित नैदानिक ​​प्रबंधन के कारण इसे हासिल कर पाए हैं.''

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों की श्रेणी में दिल्ली तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. यहां कल 1298 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब यहां कुल 22132 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं पिछले 24 घंटों में 497 मरीज ठीक हुए जिसके साथ ही अब तक कुल 9243 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 11 मरीजों की मौत हुई, लेकिन 22 मौत 19 अप्रैल से लेकर 30 मई के बीच हुई है जिनकी रिपोर्टिंग लेट हुई. जिसके चलते दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 523 से बढ़कर 556 हो गया है. 

दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 10 देशों की सूची में भारत 7वें स्थान पर है. इस लिस्ट में अमेरिका 18 लाख से ज्यादा केस के साथ पहले नंबर पर है. अमेरिका में अब तक 1 लाख 5 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. वहीं, 5 लाख 26 हजार संक्रमितों के आंकड़ों के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है. यहां अब तक करीब 30 हजार लोगों की मौत हुई है. तीसरे नंबर पर रूस  में 4 लाख 14 हजार से ज्यादा संक्रमित मामले हैं और यहां अब तक 4800 लोगों की जान गई है.

वीडियो: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा, "सरकारी खर्च में हो कटौती"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com