विज्ञापन
4 years ago

Coronavirus India Updates: भारत में सोमवार यानी 16 नवंबर को पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 30,548 नए मामले सामने आए हैं, जो पिछले 4 महीनों के बाद 1 दिन में सबसे कम दर्ज होने वाले मामले हैं. इसके साथ ही देश में कोविड-19 संक्रमण के अब तक कुल मामलों की संख्या 88,45,127 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 435 लोगों की मौत हुई है.

Here are the updates on India Coronavirus Cases: 

कर्नाटक में कोविड-19 के 1,157 नये मामले, 12 मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,157 नए मामले सामने आये तथा 12 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,62,804 तक पहुंच गई, जबकि मृतकों की संख्या 11,541 हो गई.
दिल्ली में कोरोना के 3797 नए मामले आए सामने
NDTV के संवाददाता के अनुसार, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3797 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,89,202 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में और 99 मरीजों की जान जाने से मृतक संख्या 7713 हो गई. वहीं इस दौरान 3560 मरीज ठीक भी हुए जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 4,41,361 लोग ठीक हो चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 53 मरीजों की मौत; 3,012 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,012 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 4,34,563 हो गयी.
मुंबई में कोविड-19 के 409 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मुंबई में कोविड-19 के 409 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,70,113 हुई. हालांकि मई के बाद से संक्रमण के सबसे कम मामले आए हैं. शहर में संक्रमण से 12 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 10,582 हो गई है : नगर निगम.

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और मौत, 2169 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को 12 और लोगों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों का आंकड़ा 2078 तक पहुंच गया, जबकि 2169 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की अब तक कुल संख्या 2,27,986 हो गई है. 
गुजरात में कोविड-19 के 926 नए मरीज सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में कोविड-19 के 926 नए मरीज सामने आए और पांच की मौत. कुल मामले 1,89,236 हुए, मृतक संख्या 3808 पहुंची : राज्य स्वास्थ्य विभाग.
जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 390 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को कोविड-19 के 390 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटे में आठ लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रशासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,03,009 हो गई है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 1,597 हो गई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2535 नए मामले, 60 की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 2535 नए मरीजों की पुष्टि हुई. इसके बाद कुल मामले बढ़कर 17,49,777 हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में 60 और संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,034 पहुंच गया है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 753 नए मामले, चार महीनों में सबसे कम
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चार महीनों से भी अधिक समय में पहली बार सोमवार को आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,000 से कम नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में, राज्य भर में 43,044 नमूनों की जांच के बाद कोविड-19 के 753 नए मामले सामने आए.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 243 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में सोमवार को 243 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि नौ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 243 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 68,458 हो गयी है.
हरियाणा के राज्यपाल कोविड-19 से संक्रमित, अस्पताल में भर्ती
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए और उन्हें पंजाब में मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि 81 वर्षीय राज्यपाल सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं. अस्पताल के अधिकारी ने कहा, ''उनकी हालत स्थिर है.''
ओडिशा में कोविड-19 के 749 नए मामले, 16 लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के कम से कम 749 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 3,09,408 हो गई। वहीं 16 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,543 हो गई. 

दिल्ली में लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं: जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में दोबारा लॉकडाउन लगाने का कोई इरादा नहीं है क्योंकि कोविड-19 की तीसरी लहर की चरम सीमा यहां से गुजर चुकी है. 
पुडुचेरी में कोविड-19 के 13 नए मामले

पुडुचेरी, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई। हाल के महीनों में पहली बार संक्रमण के इतने कम मामले सामने आए हैं. 
कोविड-19 : महाराष्ट्र में खुले धार्मिक स्थल

महाराष्ट्र में कोविड-19 के मद्देनजर करीब आठ महीने से बंद धार्मिक स्थल सोमवार को फिर से खोल दिए गए. श्रद्धालु मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर और हाजी अली दरगाह जैसे राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर महीनों बाद नजर आए. 
12 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच

पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 8,61,706
अब तक हुए कुल टेस्ट- 12,56,98,525
देश में कोरोना के एक्टिव मामले- 4,65,478

मृतकों की संख्या 1.30 लाख के पार

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 435
अब तक हुई कुल मौत- 1,30,070

Coronavirus Update: ठीक हुए मरीज

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 43,851
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 82,49,579

कोरोना के कुल मामले 88 लाख के पार 

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 30,548
अब तक कुल मामले-88,45,127

रिकवरी रेट- 93.26%

एक्टिव मरीज़- 5.26%

डेथ रेट- 1.47%

पॉजिटिविटी रेट- 3.54%

Coronavirus Update: 4 महीने के बाद 1 दिन में सबसे कम मामले दर्ज

देश में कोरोना के कुल मामले 88,45,127 हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में 30,548 नए मामले सामने आए हैं. यह 15 जुलाई या 4 महीने के बाद 1 दिन में सबसे कम मामले हैं. 15 जुलाई को 29,429 नए मामले रिपोर्ट हुए थे. 
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये, एक की मौत
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिससे राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 922 हो गयी है. इसके साथ ही संक्रमण के 154 नये मामले सामने आये जिससे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 105935 हो गयी है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 530 नए मामले सामने आए, 16 और मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 530 नए मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,10,534 हो गई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com