विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2020

दिल्ली के पहाड़गंज के होटल में 22 साल की युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार

आरोपित राज कुमार, गली नंबर 9, चूना मंडी, पहाड़गंज का रहने वाला है. वह लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्वीपर का काम करता है.

दिल्ली के पहाड़गंज के होटल में 22 साल की युवती से रेप, आरोपी गिरफ्तार
नई दिल्ली:

दिल्ली के पहाड़गंज के होटल ग्रांट शांति प्लेस में 22 साल की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती यमुनापार की रहने वाली है. वह किसी बीमारी का उपचार कराने अक्सर लेडी हार्डिंग अस्पताल आती थी. वहां काम करने वाले कर्मचारी राज कुमार उसे बहला फुसलाकर होटल ले आया और उसके साथ दुष्कर्म व अप्राकृतिक यौन संबंध बनाया. पहाड़गंज थाना पुलिस ने राज कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

जांच में होटल ग्रांट शांति प्लेस बिना लाइसेंस के चलता पाया गया. लिहाजा होटल मालिक हरी सिंह के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इसकी सूचना पुलिस ने लाइसेंस विभाग को दे दी. 

आरोपित राज कुमार, गली नंबर 9, चूना मंडी, पहाड़गंज का रहने वाला है. वह लेडी हार्डिंग अस्पताल में स्वीपर का काम करता है. कोविड के कारण इन दिनों उसकी ड्यूटी पर्ची बनवाने में लगी हुई थी. पीड़ित युवती कई महीने से उपचार कराने लेडी हार्डिंग आती थी. वहां उपचार में सहायता करके हमदर्दी जता उसने युवती से बातचीत करनी शुरू कर दी.

रविवार को उसने किसी बहाने युवती को अस्पताल बुलाया और वहां से उसे बाइक पर बैठा होटल लेकर आ गया. दुष्कर्म के बाद युवती जब रोने धोने लगी तब कमरे से निकलकर वह फरार हो गया. युवती ने 100 नंबर पर पुलिस में शिकायत कर दी. सूत्रों की मानें तो होटल मालिक लड़कियों को होटल में रखता है.

ग्राहकों की मांग पर वह उन्हें लड़कियां मुहैया कराने का काम भी करता है. इसपर पहले ड्रग्स सप्लाई करने का भी आरोप लग चुका है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Crime, Delhi Police, Paharganj, दिल्ली पुलिस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com