विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2019

गंभीर बीमारी से जूझ रही इस दिग्गज एक्ट्रेस का हुआ निधन, कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम

दिग्गज अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अल्जाइमर्स रोग से जूझ रही थीं.

गंभीर बीमारी से जूझ रही इस दिग्गज एक्ट्रेस का हुआ निधन, कई फिल्मों में कर चुकी हैं काम
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

दिग्गज अमेरिकी अभिनेत्री कैथरीन हेलमंड का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. वह अल्जाइमर्स रोग से जूझ रही थीं. 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, हेलमंड की टैलेंट एजेंसी ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए कहा कि अभिनेत्री ने 23 फरवरी को अंतिम सांस ली. उनका करयिर पांच दशक से ज्यादा समय का रहा। वह 1977 से लेकर 1981 तक प्रसारित हुए टीवी शो 'सोप' में जेसिका टेट की भूमिका निभाकर बेहद लोकप्रिय हुईं. इस भूमिका के लिए उन्होंने एमी नामांकन भी हासिल किया.

सोमी खान ने खुद ही पोस्ट किया इंस्टाग्राम Video, बोलीं- 'मैं ही क्यूं इश्क जाहिर करूं...'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 80S CINEMAS (@80scinemas) on

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by A U R É L I E (@aurelieontheroc) on

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jean-François D. (@jefpink) on

 

वह 'कोच', 'हूज द बॉस?' और 'एव्रीबडी लव्स रेमंड' जैसे टीवी शोज में भी नजर आईं. फिल्मों की बात करें तो हेलमंड हिट फिल्मों जैसे 'टाइम बैंडिट्स', 'ब्राजील' और 'फियर एंड लोथिंग इन लास वेगास' का भी हिस्सा बनीं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com