जायफल का सुबह इस तरह कर लीजिए सेवन, पेट की गैस, कब्ज और अपच से हमेशा के लिए मिल जाएगी मुक्ति

Stomach problems: पेट की समस्याओं कब्ज, अपच, एसिडिटी और अल्सर हर एक का रामबाण इलाज माना जाता है जायफल. ये मसाला कई मेडिसिनल गुणों से भरपूर होता है जो सेहत के कई तरह के फायदे देता है. यहां जानिए पेट को हेल्दी रखने के लिए इसका सेवन कैसे करें.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Stomach health: पेट के लिए किसी अचूक उपाय से कम नहीं माना जाता है जायफल.

Jayfal ke fayde: जब भी पेट की परेशानियों की बात आती है तो हम अपने पुराने घरेलू नुस्खों पर ज्यादा भरोसा करते हैं. कई ऐसे मसाले हैं जो हमारी सेहत के साथ पेट के लिए अचूक माने जाते हैं. इन्ही में से एक है जायफल. कमाल के गुणों और मेडिसिनल प्रोपर्टीज से भरा जायफल हमारे पेट की सेहत के लिए किसी रामबाण से कम नहीं है. इसमें विटामिन बी 6, फोलेट, मैग्नीशियम, फाइबर, मैंगनीज, कॉपर, थियामिन और मैक्लिग्नान पाए जाते हैं जो हमारी कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करने में मदद करते हैं. कब्ज से लेकर एसिडिटी और अल्सर तक में जायफल काफी लाभकारी माना जाता है. यहां जानिए जायफल पेट के लिए कैसे और कितना फायदेमंद है?

अपच का इलाज करता है जायफल

अपच जैसी पेट की समस्याओं को मैनेज करने में जायफल फायदेमंद हो सकता है. यह एक अच्छे पाचन एजेंट के रूप में कार्य करता है और पाचन में सहायता करता है. जायफल अपच जैसी पेट की समस्याओं को मैनेज करने में भी मददगार है.

जड़ से सफेद हो गए हैं बाल, तो हफ्ते में 3 दिन लगाएं इस चीज का रस, 15 दिनों में काले होने लगेंगे सफेद बाल

Advertisement

पेट की गैस से राहत दिलाता है जायफल

जायफल आंतों की गैस को दूर करने में फायदेमंद हो सकता है. गैस बनने का मेन कारण खाना न पचना है. जायफल पाचक के रूप में कार्य करता है और पाचन की प्रक्रिया को बढ़ावा देता है. इस प्रकार पेट फूलना और पेट दर्द जैसी पाचन समस्याओं के मामले में जायफल का उपयोग रामबाण साबित हो सकता है.

Advertisement

कब्ज के लिए जायफल

कब्ज कई कारणों से हो सकती है. हमें खाने में फाइबर से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए, जिससे मल त्याग में आसानी हो. कब्ज होने पर सुबह जायफल का सेवन करने की सलाह दी जाती है.

Advertisement

पेट के अल्सर के लिए जायफल

पेट में होने वाले छालों को अल्सर भी कहा जाता है, जिसे पेप्टिक अल्सर के नाम से भी जानते हैं. माना जाता है कि गर्म पानी में जायफल को घोलकर पीने से इससे राहत मिल सकती है.

Advertisement

कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए इस तरह चेहरे पर लगाएं आलू का रस, 10 दिन में दिखने लगेगा असर

जायफल का सेवन कैसे करें? | How to consume nutmeg?

इसका सेवन करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस जायफल को पीसकर उसका पाउडर बना लें, फिर सुबह गर्म पानी में जायफल का पाउडर मिलाकर उसका सेवन करें. बेहतर होगा कि इसके सेवन से पहले आप एक बार किसी डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

Jaggery Benefits: खाली पेट गुड़ खाने के स्वास्थ्य लाभ

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump और PM Modi Friendship के राज़! दोनों World Leaders की 6 Similarities | India-US Relation