ओडिशा के बोलनगीर जिले के चिंचेरा गांव में कुत्ते के काटने के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. कुत्ते के हमले में गांव के छह लोग घायल हो गए. इनमें बच्चे भी शामिल थे, जिन्हें स्कूल जाते वक्त काट लिया. चार लोग ठीक होकर घर लौट आए, जबकि राष्ट्रीय स्तर के पैरा-एथलीट जोगेंद्र छत्रिया सहित दो लोगों की मौत हो गई.