मुंगेर के बरियारपुर की कुमकुम देवी गंगा में तेज धार में बह गईं और करीब सात किलोमीटर तक तैरती रहीं. कुमकुम देवी ने गंगा की धार में बहती एक महिला की मृत देह को पकड़कर अपनी जान बचाई. तिलकपुर गांव के पास एक नाविक ने कुमकुम देवी को गंगा की तेज धार से बचाकर किनारे पहुंचाया.