भारत और पाकिस्तान की नौसेनाएं अरब सागर में एक ही वक्त पर फायरिंग ड्रिल करने जा रही हैं. दोनों देशों ने नेविगेशन एरिया वार्निंग जारी कर मरीन ट्रैफिक को अभ्यास क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है. भारत ने ओखा, पोरबंदर और मोरमुगाओ तट के पास तीन अलग-अलग तारीखों में फायरिंग ड्रिल के लिए वार्निंग जारी की है.