महाराष्ट्र में 18 अगस्त को बेस्ट पतपेढ़ी चुनाव होंगे जिसमें ठाकरे ब्रदर्स ने गठबंधन किया है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना की बेस्ट कामगार सेना और राज ठाकरे की मनसे ने संयुक्त पैनल बनाया है. उत्कर्ष पैनल के तहत कुल 21 सीटों में से शिवसेना को 19 और मनसे को 2 सीटें मिली हैं.