धराली आपदा में नेपाल के 26 लोग लापता हुए थे, जो सड़क निर्माण कार्य में मजदूर के रूप में लगे थे. आर्मी जवानों के समय पर सचेत करने से लापता सभी लोग जंगल की ऊंचाई की ओर भागकर अपनी जान बचा पाए. लापता सभी 26 लोग सकुशल मिलने के बाद उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.