Gud For Health: सर्दियों में शरीर को गर्म रखने के काम आता है गुड़, यहां जानें अन्य फायदे

Gud Ke Fayde: गुड़ को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. सर्दियों में लोग तिल के लड्डू, गजक, या गुड़ की पट्टी खाना पसंद करते हैं. स्वाद के साथ ही ये फूड्स सेहत से भी भरपूर होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Jaggery In Winter: गुड़ माइग्रेन के दर्द में देता है राहत और मूड भी रहता है अच्छा.

गुड़ को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. सर्दियों में लोग तिल के लड्डू, गजक, या गुड़ की पट्टी खाना पसंद करते हैं. स्वाद के साथ ही ये फूड्स सेहत से भी भरपूर होते हैं. पहले के समय में लोग गुड़ खाना ही पसंद करते थे. दादी-नानी इसे खाने की सलाह देती थीं. गुड़ एक नहीं बल्कि कई सारे फायदों से भरा होता है. आइए सर्दियों में गुड़ खाने के फायदों के बारे में जानते हैं.

सर्दियों के मौसम में गुड़ खाने के फायदे- Health Benefits Of Jaggery In Winter: 

1. अस्थमा और सीने में जकड़न को करे दूर

गुड़ को एक मददगार क्लींजिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है. गुड़ फेफड़े, पेट, आंतों, गले और हमारे श्वसन तंत्र को भी साफ करता है. इसलिए, अगर प्रदूषण और धूल आपको परेशान कर रहे हैं तो नियमित रूप से गुड़ खाने से आपको लाभ मिल सकता है.  

Weight Loss के लिए अब जिम जाने की जरूरत नहीं, घर पर करें ये 5 आसान Exercise, जल्द मिलेगा रिजल्ट

गुड़ फेफड़े, पेट, आंतों, गले और हमारे श्वसन तंत्र को भी साफ करता है. Photo Credit: iStock

2. शरीर को रखे गर्म

गुड़ की तासीर गर्म होती है. जब आप गुड़ खाते हैं, तो यह आपके शरीर में मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और गर्मी पैदा करता है. यह गर्मी रक्त वाहिकाओं को फैलाने में मदद करती है और रक्त प्रवाह में सुधार कर सकती है. 

Thirdhand Smoke: अनजाने में थर्ड हैंड स्मोक बनता है इन अंगों लिए खतरा, बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

3. मिनरल्स का खजाना

गुड़ में फॉस्फोरस, कैल्शियम, आयरन और बी विटामिन होते हैं. इसमें मैग्नीशियम भी होता है, जो - तंत्रिका तंत्र को मजबूत करता है. नियमित रूप से गुड़ का सेवन आपको अंदर से मजबूत बन सकता है.

4. पीरियड्स में मूड रहता है अच्छा

शुगर से भरपूर आहार मूड में सुधार करता है और चिंता को कम करता है. ऐसे में पीरियड्स के दौरान गुड़ आपके मूड को अच्छा रखने में मदद करता है. यह एंडोर्फिन को रिलीज करने में भी मदद करता है जिससे मूड बढ़िया रह सकता है.

Advertisement

5. माइग्रेन के लिए भी फायदेमंद

गुड़ में आयरन, मैग्नीशियम, पोटैशियम, कैल्शियम, मैंगनीज, जिंक और सेलेनियम ऐसे खनिज हैं जो माइग्रेन के अटैक से निपटने में आपकी मदद कर सकते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuwait दौरे से India वापस लौटे PM Modi, हिट रहा दौरा! | Brazil में घर से टकराया Plane, 10 की मौत