आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में के. श्रीकांत ने 1.1 करोड़ रुपये का दान दो नेक कार्यों के लिए दिया. तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट को 2024 में हुंडी में 1365 करोड़ और दर्शन की भेंट में 2.55 करोड़ रुपये मिले थे. तिरुपति में हर महीने 100 से 140 किलो सोना भेंट में आता है और बैंक में 20 हजार करोड़ रुपये की एफडी जमा है.