पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिग्ज से सगाई कर ली है. जॉर्जिना ने सोशल मीडिया पर हीरे की अंगूठी की तस्वीर साझा कर रोनाल्डो के प्रपोजल को स्वीकार किया है. अंगूठी में एक बड़ा अंडाकार हीरा और दो छोटे रत्न जड़े हुए हैं, जिसकी लंबाई पांच सेंटीमीटर से अधिक है.