मुनीर ने अमेरिकी धरती से धमकी दी थी कि हमें लगा कि हम खत्म हो रहे हैं तो आधी दुनिया को भी साथ ले डूबेंगे. ओवैसी ने उन्हें 'सड़कछाप आदमी' कहकर खारिज किया है, वहीं मिथुन चक्रवर्ती ने अलग अंदाज में मजे लिए हैं. पेंटागन के पूर्व अफसर ने 'वर्दी वाला ओसामा' बताया था तो रिटा. मेजर जनरल जीडी बख्शी बोले, मुनीर सठिया गया है.