Causes Of High Cholesterol: Oh, Our Cholesterol Level Also Increases By Taking Stress, Learn How To Control High Cholesterol Level

High Cholesterol Level: अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको स्ट्रेस पर काबू करना होगा. आईए जानते हैं कि कैसे ज्यादा स्ट्रेस लेने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है और इस पर कैसे कंट्रोल किया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
High Cholesterol Cause: माना जाता है कि तनाव लेने से कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ता है.

Causes Of High Cholesterol: शरीर में बढ़ता कोलेस्ट्रॉल आपको बीमार बना सकता है. आज इस समस्या से ज्यादातर लोग जूझ रहे हैं. शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की कई वजह हो सकती हैं, जिनमें खराब लाइफस्टाइल, व्यायाम या एक्सरसाइज न करना, सही खानपान न होना भी शामिल हैं. कई रिपोर्ट्स में तो ये तक कहा गया है कि मोटापे का कारण भी हाई कोलेस्ट्रॉल है. अकसर ये देखा जाता है कि जिन लोगों की डाइट कम होती है वह भी इस समस्या से ग्रसित होता हैं. ऐसे होने का एक प्रमुख कारण स्ट्रेस है.

रिपोर्ट्स बताती हैं कि स्ट्रेस के चलते कोलेस्ट्रॉल तो बढ़ता ही है साथ ही इसका असर हमारे दिल पर भी होता है. ऐसे में यदि आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको स्ट्रेस पर काबू करना होगा. आईए जानते हैं कि कैसे ज्यादा स्ट्रेस लेने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है और इस पर कैसे कंट्रोल किया जा सकता है.

अंजीर को भिगोकर सुबह खाने से मिलते हैं अद्भुत फायदे, जानें क्यों Anjeer खाने के लिए आतुर रहते हैं लोग

Advertisement

क्या है कोलेस्ट्रॉल? | What Is Cholesterol?

कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार का मोम जैसा पदार्थ है, जो खून के अंदर होता है. शरीर में इसकी जरूरत सेल्स के निर्माण के लिए होती है. मगर जब बॉडी में इसकी मात्रा बढ़ने लगती है तो यह कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बनता है.

Advertisement

तनाव में कैसे बढ़ता है कोलेस्ट्रॉल का लेवल?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक जो लोग अधिक स्ट्रेस लेते हैं उनमें कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का खतरा भी ज्यादा होता है. क्योंकि अधिक तनाव लेने के चलते शरीर से कॉर्टिसोल नामक हार्मोन रिलीज होने लगता है. जिससे कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ना शुरू हो जाता है. चाहें आप स्ट्रेस इमोशनल, फाइनेंशियल या फिर अन्य किन्हीं वजह से लेते हों. आपके शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन बढ़ना शुरू हो जाता है. वहीं, कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने की एक वजह स्मोकिंग भी है. अकसर देखने को मिलता है कि लोग स्ट्रेस को दूर करने के लिए स्मोकिंग का सहारा लेते हैं, लेकिन इससे आपके शरीर में निकोटिन और तंबाकू जैसे पदार्थ जाते हैं. जो न केवल आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ाते बल्कि आपको अन्य कई बीमारियों की ओर भी ढ़केलते हैं.

Advertisement

दोस्त पूछेंगे चमकती मुलायम त्वचा का राज, इन टिप्स से लौट आएगी 25 वाली जवानी

इन बीमारियों का हो सकते हैं शिकार:

  • हाई कोलेस्ट्रॉल के चलते ब्लड वेसल्स में फैट जमा हो जाता है.  ​​
  • हाई ब्लड प्रेशर की परेशानी होने की संभावना.
  • जोड़ों में दर्द की समस्या.
  • टाइप-2 डायबिटीज होने का खतरा.
  • बढ़ते कोलेस्ट्रॉल लेवल के चलते आप दिल से जुड़ी बीमारियों का शिकार हो सकते हैं.

कैसे करें कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल | How To Control Cholesterol Level

यदि आप कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना चाहते हैं और स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आप कम से कम स्ट्रेस लें. इसके साथ ही आप अपनी लाइफस्टाइल और खानपान का भी विशेष ध्यान रखें. बीड़ी, सिगरेट, शराब आदि के सेवन से बचें. इसके अलावा आप रेगुलर एक्सरसाइज और व्यायाम करके भी इस समस्या से दूर रह सकते हैं.

Advertisement

फेफड़ों को इंफेक्शन से बचाने और उनकी कैपेसिटी बढ़ाने के लिए 7 कमाल के फूड्स, डेली करें सेवन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India