पेट में जमा चर्बी को कम करने में मदद कर सकती है इस आटे की बनी रोटियां, कुछ ही समय में दिख सकता है असर

Roti for Weight Loss: अगर आप वेट लॉस करने की सोच रहे हैं तो आप नॉर्मल आटे की जगह कुछ ऐसे आटों की रोटियों का सेवन कर सकते हैं जो वेट लॉस में मदद करेंगी और आपके शरीर में जमा एक्सट्रा फैट को बर्न करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Roti for Weight Loss: आज के समय में अमूमन लोग खुद कि फिटनेस का ध्यान रखते हैं. खासतौर से बात जब वेट लॉस करने की आती है तो लोग जिम में एक्सरसाइज करने से लेकर डाइटिंग तक लोग सब कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं. जैसे ही डाइटिंग की बात आती है कई लोग अपने खाने से रोटी और चावल जैसी चीजों को बाहर निकाल देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप रोटी खाकर भी वेट लॉस कर सकते हैं. जी हां अगर आप वेट लॉस करने की सोच रहे हैं तो आप नॉर्मल आटे की जगह कुछ ऐसे आटों की रोटियों का सेवन कर सकते हैं जो वेट लॉस में मदद करेंगी और आपके शरीर में जमा एक्सट्रा फैट को बर्न करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

वजन कम करने के लिए किस आटे की रोटी खानी चाहिए ( How to loose Weight with Roti) 

ये भी पढ़ें: सॉफ्ट और टेस्टी रोटी बनानी है तो आटा गूंथते वक्त उसमें मिलाएं ये एक चीज, घंटो तक मुलायम बनी रहेगी रोटी बनेगी टेस्टी

जवार

वेट लॉस के लिए आप जवार के आटे की रोटियों का सेवन कर सकते हैं. इसमें फाइबर, कॉपर, मैंगनीज, प्रोटीन और सोडियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो वजन को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकते हैं. इसके साथ ही वेट लॉस में भी फायदेमंद हो सकती है. 

Advertisement

बेसन

वेट लॉस में बेसन के आटे की बनी रोटी भी आपकी मदद कर सकती है. बेसन के आटे में प्रोटीन, फाइबर और आयरन पाया जाता है. जो वेट लॉस करने में मदद कर सकता है.

Advertisement

रागी

रागी के आटे का सेवन भी वेट लॉस में मदद कर सकता है. इसमें फैट बहुत कम मात्रा में पाया जाता है. इसके अलावा रागी में फाइबर, कैल्शियम, प्रोटीन और पोटैशियम पाया जाता है जो वेट लॉस में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

ओट्स 

ओट्स के आटे से बनी रोटियों का सेवन भी वेट लॉस में मदद कर सकता है. इसमें भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है. जो पेट को लंबे समय तक भरा रखने में भी मदद करता है. 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?