Advertisement

एक ही तरह का परांठा खाकर हो गए हैं बोर तो ट्राई करें गार्लिक परांठा

परांठे कई अलग-अलग तरीके से बनाएं जा सकते हैं. परांठा एक भारतीय फ्लैट्ब्रेड है जिसे आमतौर पर तवे पर बनाया जाता है.

Advertisement
Read Time: 9 mins

परांठे कई अलग-अलग तरीके से बनाएं जा सकते हैं. परांठा एक भारतीय फ्लैट्ब्रेड है जिसे आमतौर पर तवे पर बनाया जाता है. इसे तेल, घी या फिर मक्खन की मदद से बनाया जाता है. भारतीय व्यंजनों में परांठे की बात करें तो परांठे में हमें ढेरों वैराइटी देखने को मिलती है, उत्तर से लेकर दक्षिण तक विभिन्न स्वाद, बनावट और रंग का परांठा मिल जाएगा. एक कश्मीरी रोट से लेकर मुगलई शीरमल और बाकरखानी; पंजाबी नान से लेकर मालाबारी परोटा तक ऐसे बहुत से वर्जन है. वैसे तो भारत करिज़ के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन इसे परांठे के लिए भी जाना जाता है. परांठा उन उत्तर भारतीय व्यंजनों में से एक है जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं. परांठे को जो चीज खास बनाती है वह है इसकी बहुमुखी प्रतिभा. आप इसे प्लेन बनाने के अलावा पनीर, चिकन, दाल, शिमला मिर्च, फूलगोभी, आलू जैसी चीजें भरकर भी बना सकते हैं. हालांकि, दैनिक आधार पर भरवां परांठा बनाना थोड़ा मुश्किल होता है, इसलिए लोग सादे परांठे बनाने का सहारा लेते हैं. हां, अगर आप रोजना प्लेन परांठा ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर में खाकर बोर हो गए हैं तो आप अपनी किचन में मिलने वाली सामग्री का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लहसुन के इस परांठे को बनाने में न सिर्फ कुछ मिनट लगते हैं बल्कि आपके खाने को और भी मजेदार बना देगा.

Advertisement

Dal Recipes: दाल से बनने वाले ये डिजर्ट अगर आपने नहीं खाए तो एक बार इन्हें जरूर ट्राई करें


इन गर्मागर्म परांठों को बनाना बहुत ही आसान और इसके लिए आपको बहुत ही कम सामग्री की आवश्यकता होती है. जब आप अपने पराठों के लिए आटा गूंधते हैं तो मिश्रण में थोड़ा लहसुन, देसी घी और दही मिला लें. इसे समान रूप से बेलकर तवे पर डालें. परांठे को अच्छी तरह सेकें और गर्मागर्म सर्व करें. यह परांठा थोड़ा हैवी होता है इसलिए इस परांठे को नाश्ते में न खाने की सलाह देंगे, इससे आपको नींद आ सकती है. लंच या डिनर के लिए यह अच्छा विकल्प है. इतना ही नहीं बच्चों के बीच भी यह परांठा काफी हिट है. लहसुन परांठे को आप ग्रेवी, करी, अचार या चटनी के साथ खा सकते हैं.

Advertisement

पार्टी के लिए बनाएं क्रंची अनियन रिंग्स, खाने के बाद सब होंगे इम्प्रेस

यहां कुछ ग्रेवी, करी और चटनी दी गई हैं जिन्हें आप इस परांठे के साथ बना सकते हैं:

चिकन चेत्तीनाद 

पुदीने और हल्दी की चटनी

अजवाइनी पनीर कोफ्ता करी

बनारसी लाल मिर्च अचार

Featured Video Of The Day
Noida AC Blast News: कहीं जलती कार, कहीं फटता AC गर्मी से चारों तरफ हाहाकार!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: