विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2017

कुमकुम भाग्य, 12 जून 2017 फुल एपिसोड : एक बार फिर आग की चपेट में आ सकते हैं अभी-प्रज्ञा, क्या यहां होगा दोनों की कहानी का अंत...

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रज्ञा और अभी गुंडों के इस जाल से‍ निकल पाएंगे, क्या पूरब और दादी समय पर अभी-प्रज्ञा को बचाने के लिए वहां पहुंच पाएंगे. पाएं आपके मनपसंद शो कुमकुम भाग्य के अपडेट्स सबसे तेज.

कुमकुम भाग्य, 12 जून 2017 फुल एपिसोड : एक बार फिर आग की चपेट में आ सकते हैं अभी-प्रज्ञा, क्या यहां होगा दोनों की कहानी का अंत...
कुमकुम भाग्य, 12 जून 2017 फुल एपिसोड : 

कुमकुम भाग्य फुल एपिसोड : कुमकुम भाग्य में अब तक आपने देखा था कि अभी और प्रज्ञा दोनों जंगल में भटकते-भटकते एक कार के पास पहुंच जाते हैं. दोनों मौसम के मिजाज को देखते हुए जंगल में मिली एक पुरानी कार में बैठने का फैसला करते हैं. कर में छिपे अभी-प्रज्ञा के बीच आते हैं कुछ रोमांटिक पल. 

वहीं, दूसरी तरफ दुष्यंत के साथ गुंडे दोनों को तलाश रहे हैं और उनकी तलाश तब पूरी होती है, जब गुंडों को गाड़ी में बैठे अभी-प्रज्ञा नजर आते हैं. डमरू और दूसरे गुंडे अभी-प्रज्ञा दोनों को पकड़ने के लिए उनकी ओर पढ़ते हैं. वहीं गुंडों से बेखबर अभी-प्रज्ञा एक दूसरे की आंखों में खोए रहते हैं. वे एक-दूसरे के साथ को खूब इन्ज्वॉय कर रहे हैं. 
वहीं, गाड़ी के शीशे पर किसी की दस्तक की आवाज आती है. प्रज्ञा अचानक चौंक जाती है. उसका ड़र उसे और ड़राने लगता है कि गुंडों ने उन्हें तलाश लिया और वे उन्हें पकड़ने आ गए हैं. 

वहीं अभी प्रज्ञा को संभालते हुए कहता है कि 'मुझ पर भरोसा रखो  कुछ नहीं होगा.' प्रज्ञा अभी से कहता है कि वह अंदर ही रहे, वह गुंडों को सबक सिखा कर लौटता है. लेकिन प्रज्ञा अभी को बाहर जाने से रोकती है. वहीं, गुंडे गन निकालते हैं और उन्हें गन-प्वाइंट पर बाहर निकलने को कहते हैं. लेकिन ये क्या, डमरू की गन में गोलियां ही नहीं थीं... 

दूसरी ओर आलिया निखिल के साथ जंगल में प्रज्ञा अभी को तलाशने निकल चुके हैं. तभी डमरू निखिल को फोन करता है, फोन कॉनफ्रेंस कॉल पर है, सारी बातें दुष्यंत भी सुनता है. डमरू बताता है कि उसकी गन में गोलियां नहीं हैं. ऐसे में दुष्यंत कहता है‍कि गाड़ी में आग लगा दो. वहीं, आलिया फिर कहती है कि उसके भाई को कुछ नहीं होना चाहिए. इस बीच प्रज्ञा के कानों में पड़ती है डमरू की आवाज. वह सुन लेती है कि डमरू गाड़ी को आग लगाने वाला है. डमरू अपने एक आदमी को पेट्रोल लेने भेजता है. 

दूसरी ओर पूरब और दादी जंगल में काफी अंदर तक आ जाते हैं. सबको जंगल में आग दिखाई देती हैं. उन्हें लगता है कि कहीं ये आग अभी प्रज्ञा ने लगाई है. वहीं, गुंडे इस प्लानिंग में लगे हैं कि प्रज्ञा को मौत के घाट उतारने के लिए कैसे पकड़ें. 

अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रज्ञा और अभी गुंडों के इस जाल से‍ निकल पाएंगे, क्या पूरब और दादी समय पर अभी-प्रज्ञा को बचाने के लिए वहां पहुंच पाएंगे. पाएं आपके मनपसंद शो कुमकुम भाग्य के अपडेट्स सबसे तेज.

कुमकुम भाग्य, 09 जून 2017 फुल एपिसोड: क्या दुष्यंत के चंगुल से बच पाएंगे जंगल में भटके हुए अभी-प्रज्ञा

कुमकुम भाग्य, 08 जून 2017 फुल एपिसोड: आग से बच निकले, लेकिन सीरियल किलर के पंजे से कैसे बचेंगे अभी-प्रज्ञा

कुमकुम भाग्य, 07 जून 2017 फुल एपिसोड: आग के ढेर में फंसे अभी-प्रज्ञा, क्या यहीं खत्म होगी दोनों की कहानी...

'कुमकुम भाग्य' 6 जून 2017 फुल एपिसोड: गुंडों के चंगुल में अभी-प्रज्ञा ने बिताए प्यार भरे पल...

'कुमकुम भाग्य' 5 जून 2017 फुल एपिसोड: अभी को बचाने के लिए अपनी जान से खेली प्रज्ञा, क्या हो पाएगी कामयाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com