विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2017

'सुंदर, सुशील और रिस्की' जैकलीन फर्नांडीज के लटकों-झटकों पर फिदा हुए 'लिटिल चैम्प्स'

'सारेगामापा' के नन्हें कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ उनके पैरेंट्स के साथ भी थिरकती दिखीं जैकलीन.

'सुंदर, सुशील और रिस्की' जैकलीन फर्नांडीज के लटकों-झटकों पर फिदा हुए 'लिटिल चैम्प्स'
'ए जेंटलमैन' को प्रमोट करती जैकलीन फर्नांडीज.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'सारेगामापा लिटिल चैम्प्स' के सेट पर 'ए जेंटलमैन' का प्रमोशन
नन्हें कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ उनके पैरेंट्स के साथ थिरकती दिखीं जैकलीन
'ए जेंटलमैन' में डबल रोल निभाएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज अपने सुंदर, सुशील और रिस्की को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'सारेगामापा लिटिल चैम्पस' के सेट पर पहुंचीं. यहां दोनों स्टार्स ने सेट पर मौजूद बच्चों के साथ जमकर मौज मस्ती भी की. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों फिल्म 'ए जेंटलमैन' के प्रमोशन में व्यस्त है. इसी सिलसिले में जोड़ी ने सिंगिंग रियलिटी शो 'सारेगामापा लिटिल चैम्पस' के सेट पर एंट्री की.

ये भी पढ़ें: 'टॉयलेट' की सक्सेस देख ट्विंकल खन्ना बोलीं 'हिट हिट हुर्रे', जानें 4 दिन की कमाई
 
jacqueline fernandez
सारेगामापा के सेट पर जैकलीन-सिद्धार्थ

ब्लू कलर के फ्लोरल आउटफिट में जैकलीन की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. वहीं, सिद्धार्थ सूट लुक में बेहद डैशिंग दिख रहे थे. दोनों स्टार्स बच्चों के साथ मौज मस्ती करते दिखे. इतना ही नहीं जैकलीन ने कंटेस्टेंट्स के पैरेंट्स के साथ भी ठुमके लगाए.
 
jacqueline fernandez
बच्चों के साथ थिरकती जैकलीन.
 
jacqueline fernandez
सेट पर मौजूद बच्चों के पैरेंट्स के साथ जैकलीन ने किया डांस. 
 
jacqueline fernandez
नन्हें कंटेस्टेंट को शूज पहनाते सिद्धार्थ.

ये भी पढ़ें: कभी अमिताभ बच्चन की माशूका तो कभी उनकी मां बनीं राखी

'ए जेंटलमैन सुंदर सुशील रिस्की' एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म में सिद्धार्थ डबल रोल में हैं. एक का नाम गौरव है और दूसरे का ऋषि. गौरव एक सीधा-साधा इंसान है, जबकि ऋषि थोड़ा टेढ़ा है. जैकलीन फिल्म में काव्या के किरदार में नजर आएंगी. 
 

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. गाने भी दर्शकों द्वारा पसंद किए जा रहा हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित, राज और डी.के. के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 अगस्त, 2017 को रिलीज होगी.

VIDEO: सिनेमा इंडिया : एनडीटीवी इंडिया पर 'किक' की टीम  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: