विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

बेटी के साथ यूं खेलते दिखे शाहिद कपूर, शेयर की मीशा की बेहद Cute Photo

बेटी मीशा का पहला बर्थडे मनाने के लिए शाहिद कपूर पूरी फैमिली के साथ फॉरेन ट्रिप पर गए हैं.

बेटी के साथ यूं खेलते दिखे शाहिद कपूर, शेयर की मीशा की बेहद Cute Photo
बेटी मीशा के साथ वेकेशन एन्जॉय करते शाहिद कपूर.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की बेटी मीशा आगामी 26 अगस्त को एक साल की होने जा रही हैं. रविवार को शाहिद ने मीशा की एक बेहद क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें बाप-बेटी की जोड़ी फुटबॉल खेलती दिख रही हैं. मीशा ने अपने हाथों पर बॉल पकड़ रखी है, जबकि शाहिद उनके ठीक पीछे बैठे हैं. 

बताते चलें कि, शाहिद इन दिनों फैमिली के साथ वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं. 'पद्मावति' की शूटिंग से ब्रेक लेकर वे फैमिली के साथ फॉरन ट्रिप पर निकल पड़े हैं. इस लॉन्ग वेकेशन के दौरान वे परिवार के साथ मीशा का पहला जन्मदिन भी सेलिब्रेट करेंगे.

ये भी पढ़ें: मीका सिंह बोले- एक साथ मनाया जाए भारत-पाक की आजादी का जश्न, हुआ बवाल​
 
 

#playtime with lil missy

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


शनिवार को शाहिद ने इंस्टाग्राम पर पत्नी मीरा राजपूत और उनकी बहन के साथ भी एक फोटो साझा की थी. फैमिली ट्रिप पर निकलने की जानकारी वे अपने फैन्स को इंस्टाग्राम पर दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 11: आम इंसान को मिलेगा 'ठेंगा', इधर करोड़ों की फीस लेंगे सेलेब्स!
 
 

Shahid, Mira & Mira's sister

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor.fc) on

 

First family vacay. And we are off.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on


बता दें, 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' के लिए कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके शाहिद कपूर इन दिनों फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावति' में बिजी हैं. फिल्म में शाहिद के अलावा दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी अहम रोल निभाएंगे.

  ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com