
सिंगर निकोल शेर्जिगर ने 'डर्टी डांसिंग' का प्रीमियर अटेंड किया.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डर्टी डांसिंग (2017) के प्रीमियर में पहुंचीं निकोल.
बैकलेस और डीपनैक क्रीम गाउन में दिखीं.
'डर्टी डांसिंग' में सिंगर पेनी रिवेरा की भूमिका निभा रही हैं.
निकोल 'डर्टी डांसिंग' में सिंगर पेनी रिवेरा की भूमिका निभा रही हैं, यह 1980 के दशक की मशहूर फिल्म का टीवी रीमेक है. न्यूज एजेंसी आईएएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रीमियर में वह क्रीम कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही थीं. शेर्जिगर हालांकि इसे नोटिस नहीं कर पाईं कि उनका गाउन थोड़ा खिसक गया है और उनके अंडरगार्मेंट्स नजर आ रहे हैं.
प्रीमियर में शामिल होने के बाद वह आफ्टर-पार्टी में शिरकत करने के लिए टीएओ नाइटक्लब चली गईं. इससे पहले भी सिंगर वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो चुकी हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, साल की शुरुआत में लंदन फैशन वीक के कार्यक्रम स्थल के बाहर जब निकोल कार में बैठने के लिए झुकीं तब भी उन्हें शर्मिदगी का सामना करना पड़ा था. निकोल चेजिंग पापी (2003), लव डॉन्ट कोस्ट ए थिंग (2003), मैन इन ब्लैक 3 (2012) जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं