विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2017

‘भूमि’ का नया लुक आया सामने, संजय दत्त की बेटी बनी हैं अदिती राव हैदरी

संजय दत्त के जेल से आने के बाद ‘भूमि’ उनकी पहली फिल्म है. उन्होंने इंटेस विषय को चुना है और वे इस रिवेंज ड्रामा में पिता के रोल में हैं

‘भूमि’ का नया लुक आया सामने, संजय दत्त की बेटी बनी हैं अदिती राव हैदरी
भूमि फिल्म के पोस्टर में संजय दत्त और अदिती राव हैदरी
नई दिल्ली: संजय दत्त की फिल्म ‘भूमि’ का पहला पोस्टर आते ही सुर्खियों में आ गया था. पोस्टर में संजय दत्त का इंटेंस लुक नजर आ रहा था. फिल्म का नया पोस्टर भी आ गया है. जिसमें संजय दत्त और अदिती राव हैदरी नजर आ रहे हैं. फिल्म में संजय अदिती के पिता के रोल में हैं. डायरेक्टर उमंग कुमार कहते हैं, “पिता और बेटी के रोल में संजय और अदिती खूब फबते हैं और एक-दूसरे को कॉम्प्लिमेंट करते हैं. दोनों के बीच का बॉन्ड इस पोस्टर से बखूबी जाहिर हो जाता है.” 

यह भी पढ़ेंः संजय दत्त के साथ दोस्ती निभाएंगे राजू हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा

फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार कहते हैं, “भूमि बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित फिल्म है और यह पोस्टर इस रिश्ते के बारे में काफी कुछ कह देता है. फिल्म में संजय और अदिती ने इन किरदारों को बेहतरीन ढंग से निभाया है. पोस्टर से इसका इशारा मिल जाता है.”

VIDEO: 'भूमि' की शूटिंग खत्म होने पर भावुक हुए संजय दत्त


ड्यूसर संदीप सिंह को लगता है कि इस फिल्म के लिए इससे बेहतर कास्टिंग नहीं हो सकती है. वे कहते हैं, “इन किरदारों को निभाने के लिए कसंजय और अदिती से बेहतर कोई और नहीं हो सकता था.”

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: