बाइक पर ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे वरुण धवन और आलिया भट्ट.
नई दिल्ली:
गुरुवार को वरुण धवन और आलिया भट्टी की फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' का पहला ट्रेलर रिलीज किया गया. इस ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसे खासा पसंद किया जाने लगा. इस ट्रेलर के लॉन्च के लिए मुंबई में एक इवेंट रखा गया. इस इवेंट में तो आलिया और वरुण ने अपनी केमिस्ट्री से सभी का दिल मोह लिया, लेकिन इसकी सबसे खास बात रही यहां हुई वरुण धवन और आलिया भट्ट की एंट्री. दरअसल इस इवेंट में शामिल होने वरुण धवन अपनी मोटरसाइकिल पर आए और इस साइकिल पर उनके पीछे बैठी थीं उनकी दुल्हनियां यानी आलिया भट्ट. ऐसा नहीं है कि आलिया और वरुण सिर्फ एंट्री के लिए इस बाइक पर बैठे दिखे बल्कि वरुण मुंबई की सड़कों पर आलिया को बैठा कर मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखे हैं.
वरुण और आलिया अपनी इस फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं यह इस बात से ही पता चल जाता है कि वह इसके प्रमोशन के लिए कोई संभव मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वरुण ने सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाते हुए अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वरुण की मानें तो आलिया भट्ट पूरे 10 साल बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर ऐसे कहीं निकली हैं. बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में भी आलिया और वरुण मोटरसाइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं. वरुण ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' आलिया भट्ट को ट्रेलर लॉन्च पर ले जा रहा हूं. इससे पहले वह लगभग 10 साल पहले मोटरसाइकिल पर पीछे ऐसे बैठी थी.'
इस दौरान इस ट्रेलर के लॉन्च होते ही शाहरुख खान, अक्षय कुमार, जैक्लीन, फर्नांडिस, श्रद्धा कपूर जैसे कई सितारों ने इस ट्रेलर की काफी तारीफ की है.
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर आलिया भट्ट और वरुण धवन एक साथ नजर आने वाले हैं. 2014 में आई 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' असल में करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कहानी से मिलती-जुलती थी जिसमें हीरो को अपनी हीरोइन के पिता को राजी करना था. लेकिन इस नई फिल्म के ट्रेलर में बद्री यानी वरुण धवन अपनी दुल्हनिया, यानी आलिया भट्ट को इंप्रेस करते और मनाते दिख रहे हैं. वरुण और आलिया का किरदार काफी मजेदार दिख रहे हैं. यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज हो रही है.
वरुण और आलिया अपनी इस फिल्म को लेकर कितने उत्साहित हैं यह इस बात से ही पता चल जाता है कि वह इसके प्रमोशन के लिए कोई संभव मौका नहीं छोड़ रहे हैं. वरुण ने सड़कों पर मोटरसाइकिल चलाते हुए अपना एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. वरुण की मानें तो आलिया भट्ट पूरे 10 साल बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर ऐसे कहीं निकली हैं. बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में भी आलिया और वरुण मोटरसाइकिल पर सवार नजर आ रहे हैं. वरुण ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो शेयर करते हुए लिखा, ' आलिया भट्ट को ट्रेलर लॉन्च पर ले जा रहा हूं. इससे पहले वह लगभग 10 साल पहले मोटरसाइकिल पर पीछे ऐसे बैठी थी.'
इस दौरान इस ट्रेलर के लॉन्च होते ही शाहरुख खान, अक्षय कुमार, जैक्लीन, फर्नांडिस, श्रद्धा कपूर जैसे कई सितारों ने इस ट्रेलर की काफी तारीफ की है.
Giving all the right feels! Badri & his dulhania Loved the trailer @Varun_dvn @aliaa08 #BadrinathKiDulhania https://t.co/6FE57yVuwW
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 2, 2017
Very sweet. Especially tedha mooh… @varun_dvn & @aliaa08 look lovely together. All the best bhai https://t.co/olF1QSu94l
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 2, 2017
Ridiculously fun trailer you guys!! #BadrinathKiDulhania looks amazing @karanjohar @aliaa08 @Varun_dvn https://t.co/4s5SzYkJOn
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) February 2, 2017
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर आलिया भट्ट और वरुण धवन एक साथ नजर आने वाले हैं. 2014 में आई 'हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया' असल में करण जौहर की सुपरहिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' की कहानी से मिलती-जुलती थी जिसमें हीरो को अपनी हीरोइन के पिता को राजी करना था. लेकिन इस नई फिल्म के ट्रेलर में बद्री यानी वरुण धवन अपनी दुल्हनिया, यानी आलिया भट्ट को इंप्रेस करते और मनाते दिख रहे हैं. वरुण और आलिया का किरदार काफी मजेदार दिख रहे हैं. यह फिल्म 10 मार्च को रिलीज हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Badrinath Ki Dulhania Trailer, Varun Dhavan, Alia Bhatt, Varun Alia On Bike, बद्रीनाथ की दुल्हनिया ट्रेलर, वरुण धवन, आलिया भट्ट