विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2022

Astrology: बृहस्पति के वक्री होने से बना त्रिकोण राजयोग, इन 3 राशियों को जॉब-बिजनेस में होगी तरक्की!

Guru Vakri 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति ग्रह मीन राशि में वक्री हुए हैं. जिसके प्रभाव से केंद्र में त्रिकोण राजयोग का निर्माण हुआ है. जिससे कुछ राशियों को लाभ हो सकता है.

Astrology: बृहस्पति के वक्री होने से बना त्रिकोण राजयोग, इन 3 राशियों को जॉब-बिजनेस में होगी तरक्की!
Guru Vakri 2022: बृहस्पति का वक्री होना इन 3 राशियों के लिए खास माना जा रहा है.

Guru Vakri in Pisces 2022 : ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में हर ग्रह एक निश्चित समय अवधि के लिए दूसरी राशि में गोचर या वक्री होते हैं. ज्योतिष के मुताबिक जब गोचर या वक्री होते हैं तो उसका असर सभी 12 राशियों पर होता है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक बृहस्पति ग्रह (Brihaspati Grah) जुलाई, में मीन राशि (Pisces) में वक्री हुए हैं और वे इस राशि में 24 नवंबर तक रहेंगे. बृहस्पति के वक्री (Guru Vakri 2022) होने से 3 राशियों में त्रिकोण राजयोग (Trikon Rajyog) बन रहा है. इस राजयोग के प्रभाव से इन राशि वालों को बिजनेस और रोजगार में तरक्की होगी. आइए जानते हैं उन 3 राशियों के बारे में जिन्हें राजयोग (Raj Yog) का शुभ प्रभाव प्राप्त हो सकता है. 

वृषभ

ज्योतिषीय गणना के अनुसार, वृषभ राशि के जातक को गुरु के वक्री (Guru Vakri 2022) होने का शुभ प्रभाव प्राप्त होगा. दरअसल इस राशि की कुंडली के 11 वें भाव में गुरु का व्रकी हुआ है. यह भाव आय और लाभ का होता है. ऐसे में इस राशि से संबंधित जातकों को आमदनी में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही आय के कई साधन प्राप्त होंगे. बिजनेस में धन लाभ की संभावना है. बिजनेस में कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है. प्रॉपर्टी और वाहन खरीदने का योग बनेगा. न्यायिक विवाद में सफलता मिलेगी.

Mangal Gochar 2022: मंगल का होने वाला है राशि परिवर्तन, जानें किन राशियों की खुलने वाली है किस्मत!

कर्क 

ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, कर्क राशि के 9वें भाव में बृहस्पति का वक्री (Brihaspati Vakri 2022) हुआ है. ज्योतिष के मुताबिक कुंडली का यह भाव भाग्य और विदेश यात्रा को दर्शाता है. ऐसे में इस दौरान किस्मत का पूरा साथ मिलेगा.  इसके साथ ही जो काम लंबे समय से अटका हुआ था वह पूरा होगा. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. बिजनेस को लेकर लंबी यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश में व्यापार करने वालों को अच्छा धन लाभ हो सकता है.  कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. 

मिथुन

गुरु का वक्री होना मिथुन राशि के लिए शुभ माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दौरान करियर में जबरदस्त सफलता मिल सकती है. नए जॉब का ऑफर मिल सकता है. नौकरी में तरक्की मिल सकती है. व्यापार में अच्छा धन लाभ होने की संभावना  बन रही है.

Lakshmi Narayan Yog: सितंबर में बनने जा रहा है लक्ष्मी नारायण योग, इन 5 राशि वालों की चमक सकती है किस्मत!

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश के कई राज्यों में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेश चतुर्थी का त्योहार​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com