विज्ञापन

Sawan 2025 : कब से शुरू हो रहा है सावन, इस बार कितने पड़ेंगे सावन में सोमवार, पंडित जी से जानिए

आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर अंशुल त्रिपाठी से कब से सावन का महीना शुरू हो रहा है और इस बार कितने सोमवार पड़ रहे हैं. 

Sawan 2025 : कब से शुरू हो रहा है सावन, इस बार कितने पड़ेंगे सावन में सोमवार, पंडित जी से जानिए
इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसका समापन अगले महीने यानी अगस्त की 9 तारीख को होगा.

Sawan somvar list 2025 : सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है. इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करना शुभफलदायी माना जाता है. सोमवार का उपवास करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. साथ ही कुंआरी लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. ऐसे में आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर अंशुल त्रिपाठी से कब से सावन का महीना शुरू हो रहा है और इस बार कितने सोमवार (sawan somavar vrat 2025) पड़ रहे हैं. 

Mantra's chant's : ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करने के क्या हैं फायदे, जानिए यहां

कब से शुरु हो रहा है सावन 2025 - When start sawan somvar

इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसका समापन अगले महीने अगस्त की 9 तारीख को हो होगा. 

साल 2025 में कितने सोमवार - How many Mondays in the year 2025

इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे. 

सावन सोमवार व्रत 2025 तारीख - Sawan somvar calendar 2025

सावन का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई को 
सावन का दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई को 
सावन का तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई को 
सावन का चौथा सोमवार व्रत 04 अगस्त को 

सावन के महीने में क्या करें - What to do in the month of Sawan

  • इस माह में रोजाना शिव जी की आराधना करें.
  • शिवलिंग का अभिषेक करें.
  • सावन के महीने में सात्विक भोजन करें.
  • सावन के महीने में सोमवार का व्रत करें.
  • व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें.
  • इस महीने दूध या उससे बनी चीजों का दान करते हैं तो शुभ फलदायी होगा.
  • आप हर सोमवार को शिव मंत्रो का जाप करें और उनकी आरती करिए.

सावन के महीने में क्या न करें - What not to do in the month of Savan

  • इस महीने में तामसिक भोजन का सेवन न करें.
  • किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें. 
  • किसी को अपशब्द न कहें.
  • भोलेनाथ को केतकी का फूल न चढ़ाएं.
  • सावन के महीने में आपको शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए.
  • सावन के महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए.
  • इस दौरीन बैगन नहीं खाना चाहिए, यह अशुद्ध माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com