विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2024

5 राशियों के जीवन में हलचल मचाएगा बुध का अस्त होना, 26 दिन रहेंगे कष्टकारी

माना गया है कि जब कोई ग्रह अस्‍त होता है तो उसकी शक्तियां कम हो जाती हैं और अशुभ फल देने लगता है. हालांकि, कुछ अस्‍त ग्रह शुभ फल भी दे सकते हैं.

5 राशियों के जीवन में हलचल मचाएगा बुध का अस्त होना, 26 दिन रहेंगे कष्टकारी
बुध का अस्‍त होना वृश्चिक राशि वालों के लिए भी अशुभ फलदायी हो सकता है.

Budh Ast 2024 : ग्रहों के राजकुमार बुध आज 4 अप्रैल को मेष राशि में अस्त होने जा रहे हैं. ज्‍योतिष (Astrology) में ग्रहों के अस्‍त को अच्‍छा नहीं माना जाता है. माना गया है कि जब कोई ग्रह अस्‍त होता है तो उसकी शक्तियां कम हो जाती है और अशुभ फल देने लगता है. हालांकि, कुछ अस्‍त ग्रह शुभ फल भी दे सकते हैं. बुध 4 अप्रैल, 2024 को सुबह 10.36 बजे मेष राशि में अस्त हो जाएंगे. फिर 1 मई, 2024 की सुबह 4.38 बजे उदित होंगे. बुध का अस्त होना सभी 12 राशियों पर शुभ-अशुभ असर डालेगा लेकिन 5 राशियों (Zodiac Sign) के लिए आने वाले 26 दिन बेहद कष्टकारी हो सकते हैं. उनके जीवन में समस्याएं आ सकती हैं. इसलिए इन राशि के जातकों को संभलकर चलना चाहिए.

बुध का अस्‍त होना 5 राशियों के लिए अशुभ

1. मेष राशि- बुध मेष राशि में ही अस्त हो रहे हैं. ऐसे में ज्योतिष जानकारों का मानना है कि इस राशि के लोगों के सामने बड़ा संकट आ सकता है. करियर में सावधान रहने की जरूरत है. नौकरी-व्‍यापार में कोई बड़ा डिसीजन भी लेना भारी भी पड़ सकता है. नई-नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं. इसलिए 26 दिनों तक संभलकर अपने कदम आगे बढ़ाएं.

2. वृषभ- वृषभ राशि के लोगों को भी आने वाले 26 दिनों तक बुध के अस्त होने से संकट का सामना करना पड़ सकता है. करियर में दिक्कतें आ सकती हैं. ऑफिस में सीनियर्स की नाराजगी सामने आ सकती है. जॉब जाने का भी खतरा है.

3. कर्क- बुध का अस्त होना कर्क राशि के लोगों के लिए भी ठीक नहीं माना जा रहा है. ऐसे जातकों पर काम का दबाव बढ़ सकता है. कोई बात अंदर से खटक सकती है, जिसकी वजह से मानसिक तनाव हावी हो सकता है. किसी काम में मन नहीं लगेगा. प्रमोशन भी रुक सकता है. नौकरी बदलने पर विचार मन में आ सकता है.

4. कन्‍या - 1 मई, 2024 तक कन्या राशि के जातकों को भी संभलकर चलने की जरूरत है, क्योंकि बुध का अस्त होना इस राशि के जातकों के लिए कतई शुभ नहीं है. कई परिणाम उल्टे हो सकते हैं. काम में गलतियां होने की आशंका ज्यादा रहेगी. काम का बढ़ता दबाव चिंता का कारण बन सकता है. करियर में कई चुनौतियां एक साथ आ सकती हैं. प्रमोशन भी रुक सकता है.

5. वृश्चिक- बुध का अस्‍त होना वृश्चिक राशि वालों के लिए भी अशुभ फलदायी हो सकता है. काम की बहुत ज्यादा जिम्मेदारियां बढ़ने वाली हैं. सीनियर्स के साथ रिश्ते खराब हो सकते हैं. नौकरी को लेकर मन में खिन्नता आ सकती है. दबाव के चलते नौकरी बदलने का विचार मन में आ सकता है लेकिन ऐसा करने के लिए अभी वक्त सही नहीं है. इसलिए फैसलों को कुछ समय के लिए टालने की कोशिश करें.

Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com