विज्ञापन

प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नाम, मान्यता के अनुसार जप करने से होती है हर मनोकामना पूरी

प्रेमानंद महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम बता रहे हैं.

प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नाम, मान्यता के अनुसार जप करने से होती है हर मनोकामना पूरी
28 names of radha rani : राधा रानी के ये 28 नाम जानते हैं आप.

Names Of Radha Kishori: मनोकामना पूर्ति के लिए भक्त कितने जतन करते हैं. कुछ अपने आराध्य का दिन रात जाप करते हैं. कुछ भक्त उपवास (Fast) रखते हैं और भगवान की पूजा अर्चना में लीन रहते हैं. कुछ भक्त कोई संकल्प लेते हैं और मनोकामना पूर्ती के बाद उसे पूरी सच्चाई के साथ निभाते हैं. ऐसे भक्त जो सारे जतन कर चुके हैं लेकिन उनकी मनोकामना (Wishes) पूर्ण नहीं हो रही है. उन्हें राधा रानी (Radha Rani) के चमत्कारी नामों का जाप करना चाहिए. राधा रानी को पूजने वाले वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) ने राधा रानी के ऐसे 28 चमत्कारी नाम बताए हैं. जिनका जाप करने से हर मनोकामना पूर्ण होने की मान्यता है.

संत से जाने चमत्कारी मंत्र

प्रेमानंद महाराज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम हैंडल गिरधर महाराज ने भी उनका ये वीडियो अपने हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो में प्रेमानंद महाराज राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम बता रहे हैं. और उनके जाप करने का सही तरीका भी बता रहे हैं. प्रेमानंद महाराज का दावा है कि इन 28 नामों के सही तरीके से जाप करने से समस्त मनोकामना पूरी होती हैं. अपने वीडियो में प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि इन 28 नामों के जाप से इंसान के सारे कष्ट कट जाते हैं और दुख दर्द भी दूर होते हैं. आप भी जानिए कौन कौन से हैं राधा रानी के ये 28 नाम. और खुद प्रेमानंद महाराज के वीडियो से जानिए उनके जाप का सही तरीका क्या है.

राधा रानी के 28 चमत्कारी नाम

1. राधा 

2. रासेश्वरी 

3. रम्या 

4. कृष्ण मत्राधिदेवता 

5. सर्वाद्या 

6. सर्ववन्द्या 

7. वृन्दावन विहारिणी 

8. वृन्दा राधा 

9. रमा 

10. अशेष गोपी मण्डल पूजिता 

11. सत्या 

12. सत्यपरा 

13. सत्यभामा 

14. श्री कृष्ण वल्लभा 

15 वृष भानु सुता 

16. गोपी 

17. मूल प्रकृति 

18. ईश्वरी 

19. गान्धर्वा 

20. राधिका 

21. रम्या 

22. रुक्मिणी 

23. परमेश्वरी 

24. परात्परतरा

25. पूर्णा

26. पूर्णचन्द्रविमानना 

27. भुक्ति- मुक्तिप्रदा  

28. भवव्याधि-विनाशिनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
भादो में इस दिन रखा जाएगा कजरी तीज का व्रत, जानिए इसके महत्व और पूजा विधि के बारे में
प्रेमानंद महाराज से जानिए राधा रानी के 28 नाम, मान्यता के अनुसार जप करने से होती है हर मनोकामना पूरी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, मान्यतानुसार मिलेगी कृपा
Next Article
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बाल गोपाल को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, मान्यतानुसार मिलेगी कृपा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com