
2 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी (Ganesha Chaturthi) मनाई जाएगी. इस दिन धूमधाम से गणपति बप्पा को घर में लाया जाता है. पूरे 10 दिन तक भगवान गणेश की पूजा-पाठ और जश्न मनाया जाता है. इसे विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi) भी कहा जाता है. फिर 10वें दिन यानी कि अनंत चतर्दशी (Ananta Chaturdashi) को विसर्जन के साथ मंगलमूर्ति भगवान गणेश को विदाई की जाती है, उनकी मूर्ति को पानी में सराया जाता है. बता दें, गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस वजह से भी गणपति बप्पा के भक्तों के लिए यह दिन बहुत बड़ा होता है. आप भी इस दिन जश्न मनाएं और सभी को इन मैसेजेस के जरिए विनायक चतुर्थी की बधाइयां दें.
2 सितंबर को है गणेश चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, व्रत कथा और महत्व
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहें आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Ganesh Chaturthi!!

आपका और खुशियों का
जनम जनम का साथ हो
आपकी तरक्की की
हर किसी की ज़बान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आये
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो

धरती पर बारिश की बूंदे बरसे
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे
"गणेशजी" से बस यही दुवा है
आप खुशी के लिए नहीं
खुशी आप के लिए तरसे

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं

सुखा करता जय मोरया
दुख हरता जय मोरया
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं

जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा
गणपती बाप्पा मोरया, मंगलमुर्ती मोरया
ॐ गम गणपतये नमः॥
ॐ गं गणपतये नमः॥
हैप्पी गणेश चतुर्थी

सुखा करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया
कृपा सिन्धु जय मोरया, बूढ़ी विधाता मोरया
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

खुशियों की सौगात आए
गणेश जी आपके पास आए
आपके जीवन मे आए सुख संपत्ति की बहार
गणेश जी अपने साथ लाए धन संपत्ति अपार
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे
लडुअन खा के जो मुसिक सवारे
वो हैं जय गणेश देवा हमारे
हैप्पी गणेश चतुर्थी

कर दो हमारे जीवन से
दु:ख दर्दों का नाश
चिंतामण कर दो कृपा
पूर्ण कर दो सब काज
हैप्पी गणेश चतुर्थी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं