विज्ञापन

शुक्र के सरल सनातनी उपाय, जिन्हें करते ही बदलती है किस्मत, राजा की तरह जीता है इंसान

Remedies of Venus: यदि कुंडली में शुक्र ग्रह आपकी तमाम तरह की परेशानियों का कारण बन रहा है तो उससे जुड़े दोषों को दूर करने और सुख, संपत्ति, वैभव, आदि को पाने के लिए शुक्रवार के सरल सनातनी उपाय आपके लिए कारगर साबित हो सके हैं.

शुक्र के सरल सनातनी उपाय, जिन्हें करते ही बदलती है किस्मत, राजा की तरह जीता है इंसान
शुक्र ग्रह की शुभता बढ़ाने वाले सरल ज्योतिष उपाय

Venus Astrology remedies: वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को सुख, सौंदर्य, धन (money in astrology), संपत्ति, यश, वैभव, प्रेम, दांपत्य सुख आदि का कारक माना गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार शुक्र को दैत्यों का गुरु माना गया है. जिन लोगों के कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, उन्हें सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है लेकिन यदि कुंडली में शुक्र ग्रह (venus in horoscope) से जुड़े दोष होते हैं तो अक्सर उनका जीवन दु:खों से घिरा रहता है. ऐसे जातकों को हमेशा सुख, संपत्ति, सौंदर्य, वैवाहिक सुख आदि का अभाव बना रहता है. शुक्र ग्रह से पीड़ित जातक को आर्थिक समस्याएं बनी रहती हैं. यदि आपके वैवाहिक जीवन अथवा प्रेम संबंध (love relationship problems) में दिक्कतें आ रही हैं और आपकी अपने पार्टनर के साथ नहीं बनती है तो आपको नीचे बताए गये शुक्र के सरल सनातनी उपायों में किसी ज्योतिषविद् की सलाह लेकर एक बार जरूर आजमाना चाहिए. 

  • यदि आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह निर्बल होकर तमाम तरह की परेशानियां पैदा कर रहा है तो आप पूजा से जुड़े कुछ उपाय करके उससे मुक्ति पा सकते हैं. हिंदू मान्यता के अनुसार यदि प्रतिदिन अथवा शुक्रवार के दिन श्रीसूक्त, लक्ष्मी सूक्त का पाठ और शुक्र के मंत्रों का जाप किया जाए तो शुक्र ग्रह की शुभता मिलने लगती है. 
  • कुंडली में शुक्र ग्रह के दोष को दूर करने के लिए आप शुक्र के मंत्र (shukra mantra) 'ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नम:' अथवा 'ॐ शुं शुक्राय नम:' मंत्र का प्रतिदिन जाप करें. शुक्र के मंत्रों को हमेशा सफेद रंग के आसन पर बैठकर स्फटिक की माला से जपने पर विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. 
  • शुक्र ग्रह से पीड़ित होने पर व्यक्ति को प्रतिदिन पूजा में  नीचे दिये गये मंत्र को बोलकर सुख-समृद्धि की प्रार्थना करनी चाहिए - 

हिमकुंदमृणालाभं दैत्यानां परमं गुरुम्ं.
सर्वशास्त्र प्रवक्तारम् भार्गवं प्रणमाम्यहम्..

सूर्य के कर्क राशि में गोचर से इन 4 राशियों का सोने की तरह चमकेगा भाग्य, जानें अपनी किस्मत का भी हाल

  • शुक्र ग्रह की शुभता पाने के लिए शुक्रवार (friday astro remedies) के दिन किया जाने वाला व्रत अत्यंत ही उत्तम उपाय है. इसे आप किसी भी महीने के शुक्लपक्ष से प्रारंभ कर सकते हैं. 
  • शुक्र ग्रह की शुभता को पाने के लिए व्यक्ति को हमेशा साफ-सुथरे और उजले रंग वाले कपड़ों को पहनना चाहिए. कभी भूलकर भी कटे-फटे अथवा जले वस्त्र को न धारण करें. शुक्र की शुभता को बढ़ाने के​ लिए सफेद रंग के कपड़े जैसे शर्ट, रुमाल आदि का प्रयोग कर सकते हैं. 
  • शुक्र ग्रह से जुड़े दोष (shukra dosh) को दूर करने के लिए शुक्रवार के दिन किसी देवालय पर जाकर पुजारी को बछड़े वाली सफेद रंग की गाय दान करें. मान्यता है कि इस उपाय को करने पर शीघ्र ही शुक्र ग्रह के दोष दूर होते हैं और उनकी कृपा बरसने लगती है. 
  • यदि आप ​गोदान करने में न कर सकें तो शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं जैसे दूध, चावल, चीनी, चांदी आदि अपने सामर्थ्य के अनुसार दान कर सकते हैं. 
  • ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों की शुभता को पाने और उनसे जुड़े दोष को दूर करने के लिए रत्नों से जुड़े उपाय बताए गये हैं. यदि आप शुक्र ग्रह की शुभता को पाना चाहते हैं तो अपने सामर्थ्य के अनुसार किसी ज्योतिषविद् की सलाह को लेते हुए उचित भार वाला हीरा धारण कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com