विज्ञापन

Bada Mangal 2025 : जानिए Astro Expert से ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को क्यों कहा जाता है 'बड़ा मंगल'

आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से आखिर ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगल को क्यों बड़ा मंगल कहते हैं...

Bada Mangal 2025 : जानिए Astro Expert से ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को क्यों कहा जाता है 'बड़ा मंगल'
हनुमान जी की पूजा करने से ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगल और शनि ग्रह की शांति होती है.

Bada mangal pauranik katha : जून महीने में पड़ने वाले मंगल को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. इस दौरान हनुमान मंदिरों में बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना का जाती है. मान्यता के अनुसार इस दिन हनुमान जी की वृद्ध स्वरूप की पूजा होती है. आपको बता दें कि बड़ा मंगल खासकर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल, मध्य हिस्से में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दौरान हनुमान जी की पूजा के साथ जगह-जगह पर भंडारे का भी आयोजन किया जाता है. श्री राम के अनन्य भक्त हनुमान जी के भक्तों के लिए यह पर्व खास महत्व रखता है. ऐसे में आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य डॉ. गौरव कुमार दीक्षित से आखिर ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगल को बड़ा मंगल क्यों कहते हैं...

आज से शुरू हुआ बड़ा मंगल, जानें इसका महत्व, पूजा विधि और तिथि

बड़ा मंगल क्यों कहते हैं - why is it called bada mangal

शास्त्रों के अनुसार मर्यादा पुरुषोत्तम राम माता सीता की खोज में दर-दर भटकते हुए जिस दिन हनुमान जी से मिले थे उस दिन ज्येष्ठ माह का मंगलवार था. यही कारण है इस तिथि पर पड़ने वाले मंगलवार को बुढ़वा या फिर बड़ा मंगल कहते हैं. 

दूसरा संबंध बड़े मंगल का मुगलों के समय से है. एकबार मुगल शासक नवाब मोहम्मद वाजिद अली शाह के बेटे की तबीयत बहुत बिगड़ गई. दवा का असर नहीं हो रहा था. इस दौरान लोगों ने नवाब मोहम्मद वाजिद को लखनऊ के अलीगंज में स्थित हनुमान जी के मंदिर में जाकर दुआ मांगने के लिए कहा. ऐसा करने के बाद उनरे बेटे की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार होने लगा. इसके बाद मुगल शासक वाजिद अली शाह और उनकी बेगम ने अलीगंज में हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जो ज्येष्ठ महीने में पूरा हुआ था. इसके बाद से ही पूरे लखनऊ शहर में मंगलवार के दिन गुड़ का प्रसाद बांटा गया. तब से आज तक ज्येष्ठ महीने के मंगलवार पर पूरे लखनऊ में भंडारा,प्रसाद बांटने की परंपरा चली आ रही है.

बड़ा मंगल का महत्व - Significance of bada mangal

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार को विधि-विधान से बजरंग बली की पूजा अर्चना करने से मंगल और शनि ग्रह की शांति होती है. माना जाता है बुढ़वा मंगल पर पूजा करने से हनुमान जी अपने भक्तों पर अपनी दया दृष्टि और आशीर्वाद बनाए रखते हैं. किसी भी तरह की जीवन में आने वाली बाधा को दूर करते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com