विज्ञापन
This Article is From May 03, 2023

Astrology के अनुसार किसी को भी गलती से भी न दें ये गिफ्ट, वरना हो सकता है यह!

Bad Luck Gifts : गिफ्ट में भूलकर भी न दें ये 8 चीजें, माना जाता है कि एस्ट्रोलॉजी में ये चीजें देना सही नहीं है.

Astrology के अनुसार किसी को भी गलती से भी न दें ये गिफ्ट, वरना हो सकता है यह!
Bad luck gifts for relationships : यह तोहफे देने से हमेशा बचना चाहिए.

Gift's Which Are Negative: कोई खास अवसर हो या किसी से करीबी जतानी हो, गिफ्ट (Gift) से बढ़कर प्यार जताने का दूसरा बेहतर तरीका नहीं होता है. हम गिफ्ट देते समय जिसे गिफ्ट देना है उसकी पसंद नापंसद के बारे में काफी ज्यादा सोच विचार करते हैं. गिफ्ट का चयन करते समय कुछ और बातों का ख्याल रखा जाना भी जरूरी है. भारतीय ज्योतिष विद्या (Astrology) के अनुसार कुछ वस्तुएं उपहार स्वरूप दिया जाना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसी चीजों को उपहार में देने से रिश्ते में दूरी के साथ साथ बदकिस्मती (Bad luck) भी आ सकती है. जानते हैं क्या नहीं देना चाहिए उपहार स्वरूप.

 भूलकर भी ना दें ये तोहफे (Do not give this gift even by mistake)

देवी देवताओं की मूर्तियां
कई लोग इष्ट मित्रों को देवी देवताओं की मूर्तियां गिफ्ट करना पसंद करते हैं. खासकर गृह प्रवेश के अवसर पर गणेश जी मूर्ति उपहार में देने का काफी प्रचलन है. हालांकि देवी देवताओं की मूर्तियां किसी को उपहार स्वरूप देने से बचना चाहिए. जरूरी नहीं है उपहार प्राप्त करने वाला उन मूर्तियों की जरूरी देखभाल करने में सक्षम हो. ऐसे में देने वाले को दोष लग सकता है.

3flc1bj

वॉटर फाउंटेन या एक्वेरियम
पानी से जुड़ी चीजें जैसे वॉटर फाउंटेन या एक्वेरियम भी किसी को उपहार मे नहीं देना चाहिए. ज्योसिष के अनुसार जल तत्व भाग्य से जुड़ा होता है. ऐसे में इससे जुड़ी चीज किसी को देने से भाग्य उसके साथ जा सकता है.

रुमाल
किसी को उपहार में रुमाल देने से उसके साथ रिश्ते बिगड़ने का खतरा होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार उपहार में रुमाल पाने वाले के मन में निराशा हावी होने लगती है जिसके लिए वह उपहार देने वाले को जिम्मेदार मानने लगता है.

जूते  चप्पल  या  बैग
जूते चप्पल या बैग भी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए. जूते चप्पल से रिश्ता टूटने और बैग देने से आर्थिक हानि होने का खतरा रहता है.

l43v8eao

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ऑनस्क्रीन कपल नवाजुद्दीन-नेहा ने शेयर किया फनी वीडियो, फैंस को पसंद आई दोनों की केमिस्ट्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dont Gift These Things, Astrology Tips, एस्ट्रोलॉजी टिप्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com