विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2014

लोकसभा चुनाव : सातवें चरण में 11 करोड़ ने किया मतदान

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत गुरुवार को 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 117 सीटों पर कराए गए मतदान में करीब 11 करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

117 सांसदों का चुनाव करने के लिए 18 करोड़ मतदाताओं में से करीब 60 प्रतिशत ने 201,735 मतदान केंद्रों पर मतदान किया। इस चरण में 2,098 प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं।

उप चुनाव आयुक्त आलोक सिन्हा ने देश भर में मतदान संपन्न होने के बाद कहा, "छिटपुट घटनाओं को छोड़ व्यापक तौर पर मतदान शांतिपूर्ण रहा"

गुरुवार को हुए मतदान के साथ ही लोकसभा की 543 सीटों में 349 के लिए मतदान पूरा हो चुका है। शेष सीटों के लिए अगले तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे। अंतिम चरण 12 मई को होगा जिसके चार दिनों बाद 16 मई को परिणाम घोषित किए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने कहा कि पूरी प्रक्रिया सामान्य रूप से चल रही है। असम के कोकराझार क्षेत्र में सुरक्षा बलों पर भीड़ की ओर से किए गए पथराव में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इसी राज्य में एक स्थान पर दो राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए।

राजस्थान के दौसा में ग्रामीणों और पुलिस के बीच भी टकराव हो गया और भीड़ ने सरकारी वाहन को फूंक दिया। यहां संघर्ष में संवादकर्मियों को भी चोटें आई हैं।

सबसे धीमा मतदान जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग में होने की सूचना मिली है जहां 13 लाख मतदाताओं में से एक चौथाई ने ही मतदान किया।

देश आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में भी मतदान की रफ्तार धीमी रही। यहां वरिष्ठ नेता, उद्योगपति, फिल्मो के अभिनेता-अभिनेत्री और आम आदमी एक ही कतार में खड़े थे।

अपना मतदान कर चुके अभिनेता जॉन आब्राहम ने ट्वीट किया है, "मैंने अपना वोट डाल लिया। इसी तरह हर भारतीय जो मतदान के योग्य है उसकी जिम्मेवारी है।"

सबसे तेज रफ्तार से मतदान पश्चिम बंगाल में हो रहा है जहां झुलसा देने वाली गर्मी की परवाह न करते हुए 80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया।

तमिलनाडु में सभी 39 सीटों के लिए गुरुवार को मतदान कराए जा रहे हैं। यहां अभिनेता रजनीकांत और कमल हासन के साथ ही साथ मुख्यमंत्री जयललिता ने मतदान किया।

इस चरण में तमिलनाडु की 39, उत्तर प्रदेश की 12, मध्य प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 19, झारखंड की चार, बिहार और छत्तीसगढ़ की सात-सात, पश्चिम बंगाल और असम की छह-छह, राजस्थान की पांच तथा जम्मू कश्मीर और पुडुचेरी की एक-एक लोकसभा सीटों पर मतदान कराया गया है।

उत्तर प्रदेश में 188, बिहार में 108, मध्य प्रदेश में 118 और तमिलनाडु में 55 महिलाओं सहित 845 प्रत्याशी मैदान में हैं।

इस दौर के प्रमुख उम्मीदवारों में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी, बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)से शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस के तारीक अनवर, राजस्थान से पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद अजहरुद्दीन, झारखंड में दोनों पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो)के शिबू सोरेन और झारखंड विकास मोर्चा-प्रजातांत्रिक के बाबूलाल मरांडी और तमिलनाडु से ए.राजा, दयानिधि मारन, अम्बुमणि दास, वायको, मणिशंकर अय्यर तथा टी.आर. बालू हैं।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014, Sixth Phase Of Polling, छटे चरण का मतदान, Maharashtra, Rajasthan, राजस्थान, Bihar Chief Minister, Bihar, बिहार, MP, मध्य प्रदेश, Uttar Pradesh, उत्तर प्रदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com