विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2014

झारखंड में 13 सीटों पर पहले दौर का मतदान जारी

झारखंड में 13 सीटों पर पहले दौर का मतदान जारी
झारखंड में मतदान
रांची:

झारखंड में 13 सीटों पर पहले दौर का मतदान जारी है। यहां की 13 सीटों के लिए कुल 212 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनका भविष्य 33 लाख 61 हजार 938 मतदाताओं के हाथ में है।

झारखंड के 14 सालों के इतिहास में यहां 9 साल बीजेपी की सरकार रही है। इस बार बीजेपी यहां मोदी मैजिक के सहारे नैया पार करने की कोशिश में है। यही वजह है कि बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा की तर्ज पर यहां भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।

बड़े दलों से गठबंधन की बजाय बीजेपी ने छात्र संगठन आजसू के साथ समझौता किया है। बीजेपी का सीधा मुक़ाबला शिबू सोरेन की जेएमएम से है। वहीं लगातार हार से परेशान कांग्रेस भी अपने वजूद को बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कांग्रेस को आरजेडी और जेडीयू का साथ मिला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
झारखंड, झारखंड में चुनाव, विधानसभा चुनाव 2014, झारखंड विधानसभा चुनाव 2014, Jharkhand, Assembly Polls 2014, Jharkhand Assembly Polls 2014