आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि केंद्र सरकार ने अवैध कॉलोनियों को नियमित करने का जो फैसला किया है, वह केवल एक झुनझुना है, और उन्हें पूरा यकीन है कि चुनाव के बाद बीजेपी इन कालोनियों को तुड़वा देगी।
केजरीवाल ने एनडीटीवी इंडिया से बातचीत के दौरान कहा, "जैसे शीला दीक्षित ने प्रोविज़नल सर्टिफिकेट बांटे थे, वैसे ही बीजेपी बांट रही है, लेकिन कोई कॉलोनी नियमित नहीं हुई, अगर सरकार के फैसले से कॉलोनी नियमित हो रही है तो बीजेपी बताए कि इन कॉलोनियों में रजिस्ट्री कब से होगी, कब सीवर और पानी की पाइपलाइन डलेंगी...? चुनाव से पहले पब्लिक को झुनझुना पकड़ा देते हैं कांग्रेस-बीजेपी वाले..."
यह पूछे जाने पर कि क्या इस फैसले से दिल्ली में बीजेपी को फायदा और 'आप' को नुकसान हो सकता है, केजरीवाल का कहना था कि इन कॉलोनियों में रहने वाली जनता समझदार है और सब समझती है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 50 सीटें जीतने जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं