विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2014

टीआरएस सांसद विजयाशांति कांग्रेस में शामिल

टीआरएस सांसद विजयाशांति कांग्रेस में शामिल
सोनिया गांधी के साथ विजयाशांति
नई दिल्ली:

फिल्म अभिनेत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की सांसद एम विजयाशांति गुरुवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। वह ऐसे समय में कांग्रेस में शामिल हुई हैं, जब टीआरएस के कांग्रेस में विलय की संभावनाओं में अवरोध लगता दिख रहा है।

विजयाशांति ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से मुलाकात की और उसी के बाद उनके पार्टी में शामिल होने के निर्णय की घोषणा की गई। बताया जाता है कि उनके टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव से अच्छे ताल्लुकात नहीं हैं।

कांग्रेस महासचिव और आंध्र प्रदेश मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह टीआरएस सांसद के साथ थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि विजयाशांति ने सोनिया गांधी का आशीर्वाद लिया है। संसद ने पिछले सप्ताह ही पृथक तेलंगाना राज्य के गठन संबंधी विधेयक को अपनी मंजूरी दी है। टीआरएस की यह मुख्य मांग थी।

टीआरएस के संस्थापक के चंद्रशेखर राव के अलावा इस लोकसभा में पार्टी की दूसरी सांसद विजयाशांति ही थीं और पिछले दिनों जब लोकसभा में तेलंगाना की मांग उठती, तो ये दोनों नेता अध्यक्ष के आसन के समक्ष आकर तेलंगाना के पक्ष में नारे लगाते दिखते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विजयाशांति, टीआरएस सांसद, कांग्रेस, चंद्रशेखर राव, Vijayashanti, TRS MP, Congress, Chandrasekhar Rao
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com