
दिल्ली में वोटों की गिनती शुरू होने से पहले ही आम आदमी पार्टी के दफ्तर में चहल-पहल बढ़ी हुई है। मतगणना शुरू होने से पहले आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा, दिल्ली वालों को शुभकामनाएं। प्रार्थना कीजिए। प्रार्थना में काफी शक्ति होती है।
पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता योगेंद्र यादव ने ट्वीट किया, आज एक ऐतिहासिक दिन है। आज दीये और तूफान की लड़ाई का फैसला आएगा। आज हम आम आदमी की दुयाओं का असर देखेंगे। आम आदमी की उम्मीदों का दिन!
मतगणना से एक दिन पहले, अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और नई दिल्ली विधानसभा सीट के अपने समर्थकों से यहां कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में शाम करीब 6 बजे मुलाकात की। केजरीवाल ने कहा, हमें पूर्ण बहुमत मिलने का पूरा भरोसा है। मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।
केजरीवाल ने कहा, पूरा श्रेय जनता को और 49 दिन तक रही हमारी सरकार के दौरान किए गए काम को जाता है। लगभग सभी एग्जिट पोल के परिणामों में 'आप' को पूर्ण बहुमत मिलते बताया गया, जिससे पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं