एजल:
समाज के सदस्यों और छात्र संघों ने 9 अप्रैल को मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट पर होने वाले चुनावों का रविवार को बहिष्कार करने का फैसला किया।
इन सदस्यों ने त्रिपुरा के राहत शिविरों में रह रहे विस्थापित ब्रू आदिवासियों द्वारा मतदान के विरोध में 7 अप्रैल से 72 घंटे के राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया।
यंग मिजो एसोसिएशन के केन्द्रीय समिति, मिजो महिला महासंघ, मिजो बुजुर्ग संगठन, मिजो जिरलाइ पावल, मिजो छात्र महासंघ और मिजो छात्र संघ ने आज शिविरों में मतदान प्रक्रिया का विरोध करते हुए 7 अप्रैल शाम पांच बजे से 72 घंटे के बंद का आह्वान करने का फैसला किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिजोरम, चुनाव का बहिष्कार, लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Mizorum, Boycott Of LS Polls, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014