विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2014

आतंकी भटकल का दोस्त बीजेपी में आ गया है...अब जल्द ही दाऊद भी आएगा: मुख्तार अब्बास नकवी

आतंकी भटकल का दोस्त बीजेपी में आ गया है...अब जल्द ही दाऊद भी आएगा: मुख्तार अब्बास नकवी
बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी का ट्वीट
नई दिल्ली:

जदयू से निष्कासित नेता साबिर अली को भाजपा में शामिल किए जाने पर सख्त आपत्ति जताते हुए पार्टी उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने आज अली को आतंकवादी भटकल का मित्र बताया और सवाल किया कि क्या कल दाउद इब्राहिम को भी पार्टी में शामिल कर लिया जाएगा।

भाजपा के सूत्रों ने देर रात कहा कि पार्टी साबिर अली को शामिल करने के फैसले पर पुनर्विचार कर रही है। संघ ने भी अली को शामिल करने का विरोध दर्ज किया है और भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से आपत्ति दर्ज कराई है।

भाजपा का मुस्लिम चेहरा माने जाने वाले पार्टी उपाध्यक्ष नकवी ने अली के भाजपा में शामिल होने को 'भूल' बताया और इस फैसले को वापस लेने की मांग की। नकवी ने आज ट्वीट में कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, 'आतंकवादी भटकल के दोस्त भाजपा में शामिल हुए हैं।.. क्या जल्द ही दाऊद (इब्राहिम) को भी स्वीकार किया जाएगा?'

नकवी ने बाद में कहा, 'आज जो हुआ, उससे मैं दुखी हूं और पार्टी में अपनी नाराजगी पहले ही दर्ज करा चुका हूं। पार्टी से कहीं न कहीं कोई भूल हुई है और पार्टी को फैसले को पलटकर सुधार करने की जरूरत है।'

नकवी ने कहा कि भाजपा आतंकवाद के खिलाफ लड़ रही है और खुद को अलग पेश कर रही है। ऐसे में आतंकवादियों से संपर्क रखने वाले किसी शख्स के पार्टी में आगमन को कैसे उचित ठहराया जा सकता है।

बताया जाता है कि नकवी ने आरोप लगाया है कि साबिर अली के तार गुलशन कुमार हत्याकांड से जुड़े हैं। उनका आरोप है कि भटकल को कुछ समय पहले अली के मुंबई स्थित आवास से गिरफ्तार किया गया था।

भाजपा को कुछ दिन पहले ही एक और विवाद का उस समय सामना करना पड़ा था, जब कर्नाटक में श्रीराम सेना के प्रमुख प्रमोद मुतालिक पार्टी में शामिल हुए थे। पार्टी के भीतर और बाहर से भारी विरोध होने के चलते यह निर्णय पलट दिया गया। मुतालिक कुछ साल पहले पब में महिलाओं पर हुए हमले में शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
अफजल गुरु, सर्जन बरकती और इंजीनियर रशीद...कश्मीर के वोटरों के मन में क्या?
आतंकी भटकल का दोस्त बीजेपी में आ गया है...अब जल्द ही दाऊद भी आएगा: मुख्तार अब्बास नकवी
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Next Article
4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com