विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2014

तीसरे मोर्चे को लेकर क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेताओं से बातचीत जारी : मुलायम

तीसरे मोर्चे को लेकर क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेताओं से बातचीत जारी : मुलायम
मुलायम सिंह यादव की फाइल तस्वीर
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को एक बार फिर दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी और कहा कि तीसरे मोर्चे को लेकर क्षेत्रीय दलों के प्रमुख नेताओं के साथ बात चल रही है।

मैनपुरी में एक विद्यालय का उद्घाटन करने आए मुलायम ने संवाददाताओं से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि इस बार केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है। जनता इस बार तीसरा विकल्प चुनेगी। उन्होंने कहा, गैर कांग्रेस और गैर भाजपा दल मिलकर तीसरे मोर्चे का गठन करेंगे।

मुलायम ने कहा कि तीसरे मोर्चे को लेकर बीजू जनता दल (बीजद) प्रमुख नवीन पटनायक, जनता दल (युनाइटेड) प्रमुख शरद यादव, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) प्रमुख जयललिला, जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी देवगौड़ा से तीसरे मोर्चे को लेकर बातचीत चल रही है।

इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने अभी तक ये नहीं बताया कि गुजरात में उत्तर प्रदेश की तरह पढ़ाई, दवाई, सिंचाई मुफ्त है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तीसरा मोर्चा, थर्ड फ्रंट, मुलायम सिंह यादव, समाजवादी पार्टी, जेडीयू, Third Front, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi Party, JDU