महाराष्ट्र बीजेपी ने एक हफ्ते में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो दिग्गजों को कमल थमा कर अपने पाले में शामिल कर लिया है।
पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय कुमार गावित को शनिवार के दिन बीजेपी नेता एकनाथ खडसे ने पार्टी में शामिल किया। गावित को एनसीपी ने कुछ दिनों पहले ही उनकी बेटी हीना गावित के बीजेपी से लोकसभा के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद पार्टी से निकाला था। हीना ने नंदूरबार से 9 बार सांसद रह चुके कांग्रेस के दिग्गज नेता माणिकराव गावित को हराया था। वहीं गुरुवार के दिन पूर्व आदिवासी कल्याण मंत्री बबनराव पाचपुते को खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी की सदस्यता थमाई थी।
गौरतलब है कि दोनों नेताओं पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, दोनों के खिलाफ कई बार आवाज बुलंद कर बीजेपी-शिवसेना सदस्यों ने सदन स्थगित करवाया था। हालांकि अब पार्टी अपने नए सदस्यों का बचाव कर रही है। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे ने कहा अगर विजय कुमार गावित के खिलाफ सबूत मिलेगा तो हम ना सिर्फ उन्हें पार्टी से निष्कासित कर देंगे, बल्कि खुद उनके खिलाफ जांच की सिफारिश करेंगे।
बबनराव पाचपुते पर मंत्री पद पर रहने के दौरान आदिवासी कल्याण के लिए खरीदे गए सामान में फर्जीवाड़े का आरोप है। वहीं विजय कुमार गावित पर भी इस घोटाले के अलावा, आय से अधिक संपत्ति रखने और मेडिकल घोटाले का भी आरोप है, गावित के खिलाफ एनसीपी छोड़ने के फौरन बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने मामला दर्ज किया था।
बीजेपी में शामिल होने के बाद इन आरोपों पर सफाई देते हुए गावित ने कहा कांग्रेस नहीं चाहती थी कि मैं नंदूरबार में रहूं, लेकिन लोग मेरे साथ हैं क्योंकि हमने इलाके में विकास किया है।
वैसे, कुछ दिनों पहले कांग्रेस-एनसीपी गावित और पाचपुते को तमाम आरोपों में संरक्षण देती आ रही थी, अब उनपर हमला करने वाली बीजेपी उन्हें पाक साफ बता रही है, शायद चुनावों में विचारधारा नहीं जीत मायने रखती है और इसी फॉर्मूले पर सारी पार्टियां चलती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं