विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2014

महिला जासूसी मामला : सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी, उनके सहयोगी अमित शाह पर बोला हमला

महिला जासूसी मामला : सोनिया गांधी ने नरेंद्र मोदी, उनके सहयोगी अमित शाह पर बोला हमला
फाइल फोटो
कोलार (मैसूर):

आक्रामक मुद्रा में आते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि 'मुखौटे में असली चेहरा' छिपा हुआ है। उन्होंने मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह की 'बदला' संबंधी टिप्पणी पर उन्हें आड़े हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा का एक सूत्री एजेंडा सांप्रदायकिता फैलाना है।

सोनिया ने गुजरात में 2009 में गुजरात पुलिस अधिकारियों द्वारा एक युवती की कथित जासूसी करने के मामले का परोक्ष जिक्र करते हुए कर्नाटक की चुनावी रैलियों में यह भी आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार किये जा रहे हैं।

मोदी द्वारा बार बार उल्लेख किये जाने वाले विकास के गुजरात माडल की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को छोटी बातों को बड़े ढंग से पेश करने की ऐसी आदत है मानों अन्य राज्यों में कोई अच्छा काम नहीं हो रहा है।

कोलार में उन्होंने कहा, 'इन दिनों आप पूरे देश में देख सकते हैं कि बड़े और महंगे विज्ञापनों का प्रदर्शन किया जा रहा है और सत्य को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने मोदी का नाम लिए बिना उन पर प्रहार करते हुए कहा, 'मुखौटे के जरिये एक व्यक्ति का असली चेहरा ढंकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्हें सभी समस्याओं के इलाज ओर देश के लिए जादूगर के रूप में पेश किया जा रहा है।'

कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर अपनी गलतियों को छिपाने के लिए भाइयों के बीच घृणा फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास समाज के सामाजिक तानेबाने को तोड़ने के मकसद से किए जा रहे हैं। उन्होंने मैसूर में अपनी रैली में कहा, 'कांग्रेस ने हमेशा सांप्रदायिक सद्भाव को बरकरार रखने के लिए लड़ाई लड़ी लेकिन भाजपा का एकमात्र एजेंडा सांप्रदायिकता फैलाना है जो उत्तर प्रदेश में उनके एक नेता के बयान से उजागर हो गया है। उनका असली चेहरा एक बार फिर सामने आ गया है।'

सोनिया का परोक्ष रूप से इशारा उस विवाद की ओर था जो शाह के बयान से उत्पन्न हुआ था। शाह ने कहा कि आम चुनाव विशेषकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में 'सम्मान का चुनाव है। यह अपमान का बदला लेने का चुनाव है। चुनाव में उन लोगों को सबक सिखाया जाना चाहिए जिन्होंने अन्याय किया है।'

संप्रग अध्यक्ष ने कहा कि 2014 का चुनाव पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे तय होगा कि हम किस तरह का भारत चाहते हैं।

उन्होंने कहा, 'एक तरफ कांग्रेस लोकतंत्र में विश्वास करती है, भारत की गंगा जमुनी तहजीब में भरोसा करती है, धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को मानती है तथा सभी नागरिकों को एक आंख से देखती है और समाज को एकजुट रखना चाहती है। ऐसी कांग्रेस के लिए हम इस चुनाव में वोट मांग रहे हैं।' कांग्रेस प्रमुख ने कहा, '..और भाजपा है जो एक व्यक्ति के लिए वोट मांग रही है। जिसका भारत की गंगा जमुनी तहजीब में कोई भरोसा नहीं है।'

मनरेगा एवं आरटीआई जैसी प्रमुख योजनाओं पर संप्रग के दावों पर सवाल उठाने वाले मोदी पर पलटवार करते हुए सोनिया ने विपक्षियों पर गलत आरोप लगाने का दोषारोपण किया। उन्होंने कहा कि मनरेगा ने काम करने वालों के लिए अवसर बढ़ा दिए और मजदूरों की जिंदगी में उम्मीद की एक नयी किरण पैदा की।
'भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हमारे विरोधी हमारे विरुद्ध आरोप लगा रहे हैं लेकिन वे आपको यह नहीं बतायेंगे कि भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए कांग्रेस पार्टी आरटीआई लेकर आयी।'

सोनिया ने कहा, 'हमने भंडाफोड़ करने वालो को कानूनी संरक्षण दिया।' उन्होंने कहा कि यह सब भाजपा को हजम नहीं हो रहा है।

मोदी ने कल कर्नाटक में अपनी रैली में मनरेगा के संबंध में आरोप लगाया था कि 'इसने केवल कांग्रेस की जेबों को भरा है।' गुजरात मॉडल पर हमला बोलते हुए सोनिया ने आरोप लगाया कि गरीबों, वंचितों और अल्पसंख्यकों ने पर्याप्त बलिदान दिए हैं तथा बच्चे कुपोषण से मर रहे हैं और आदिवासियों को जीवनयापन में मुश्किलें आ रही हैं। किसानों से गुजरात में जमीन जबरदस्ती अधिग्रहीत की जा रही है तथा महिलाओं को भी 'विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही उनकी वास्तविक तस्वीर है।'

उन्होंने कहा, '..वे अनेकता में एकता में भरोसा नहीं करते, उन्होंने दिलों को बांटा और भाइयों को एक दूसरे के खिलाफ लड़वाया। कृपया मुझे बताइये कि क्या ऐसे लोगों से राष्ट्र निर्माण की उम्मीद कर सकते हैं जो हमारे धर्मनिरपेक्ष सिद्धांत की बुनियाद में ही भरोसा नहीं करते।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, महिला की जासूसी, लोकसभा चुनाव 2014, आम चुनाव 2014, Sonia Gandhi, Narendra Modi, Amit Shah, Snoopgate, Lok Sabha Polls 2014, General Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com