लोकसभा चुनावों में बीजेपी की जोरदार जीत के बाद बिहार की राजनीति लगातार नए मोड़ ले रही है। जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने अपने नए बयान में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) से किसी भी तरह के समझौते से फिलहाल साफ इनकार कर दिया है।
इससे पहले शनिवार को ही उन्होंने धर्मनिरपेक्ष ताकतों के एक साथ आने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि देश की भलाई के लिए लालू के साथ पुराने मतभेद मायने नहीं रखते हैं, लेकिन आज पटना पहुंचने पर उन्होंने ऐसी खबरों का साफ खंडन कर दिया।
शरद यादव ने कहा था कि वह सेक्युलर गठबंधन की सरकार बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव के साथ मतभेद भुलाने को तैयार हैं। उन्होंने कहा था कि वह सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए आरजेडी के साथ हाथ मिलाने को तैयार हैं। हालंकि आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद से जब संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, आरजेडी सारी परिस्थितियों पर नजर रखे हुए है। नीतीश को बिहार की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। अभी इंतजार कीजिए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं