विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2014

शरद पवार ने साधा मोदी पर निशाना, कहा, सियाचिन का दौरा करने वाले पहले रक्षा मंत्री थे

शरद पवार ने साधा मोदी पर निशाना, कहा, सियाचिन का दौरा करने वाले पहले रक्षा मंत्री थे
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की फाइल तस्वीर
सटाणा (महाराष्ट्र):

पाकिस्तान और चीन के साथ संघर्ष के दौरान सीमा का दौरा नहीं करने संबंधी नरेंद्र मोदी के आरोप से नाराज राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को उन पर यह कहते हुए पलटवार किया कि वह सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए विश्व के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र सियाचिन का दौरा करने वाले पहले रक्षामंत्री थे।

पवार ने प्रधानमंत्री के आरोप का खंडन करते हुए कहा, 'मोदी ने सवाल किया था कि क्या मैं रक्षामंत्री रहते सीमा पर गया था। मेरा उनसे विनम्र अनुरोध है कि वह मेरी यात्राओं के बारे में रक्षा मंत्रालय से जानकारी मंगायें।' उन्होंने कहा, 'सियाचिन सबसे मुश्किल क्षेत्र है जहां ऑक्सीजन की कमी है। मैं सियाचिन का दौरा करके वहां सैनिकों का मनोबल बढ़ाने वाला पहला रक्षामंत्री था।'
उन्होंने नासिक जिले में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'क्या आप सियाचिन गए हैं? कम से कम एक आसान काम कीजिये, देश को एक पूर्णकालिक रक्षामंत्री दे दीजिए। एक पूर्णकालिक रक्षामंत्री होना क्या राष्ट्रीयहित में नहीं है?'

पवार इससे पहले पाकिस्तान की ओर से बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन करने और उसमें नागरिकों के मारे जाने के बावजूद महाराष्ट्र में शृंखलाबद्ध चुनावी रैलियां करने के लिए मोदी की आलोचना कर चुके हैं।

मोदी ने कल राकांपा नेता को रक्षामंत्री के तौर पर उनके कार्यकाल को लेकर निशाने पर लिया था।

मोदी ने बारामती में आयोजित एक चुनावी रैली में कहा था, 'जब आप (पवार) रक्षामंत्री थे पाकिस्तान और चीन के साथ सीमा पर समस्या थी। क्या आपने तब सीमा पर जाने का कष्ट उठाया था?'

पवार ने कहा, 'देश का नेतृत्व लोगों के जीवन की रक्षा करने को महत्वपूर्ण नहीं मानता। उनके लिए एक विधायक अधिक महत्वपूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान हम पर प्रतिदिन हमला कर रहा है और प्रतिदिन पांच से 10 लोगों को मार रहा है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शरद पवार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सियाचिन का दौरा, Assembly Polls 2014, विधानसभा चुनाव 2014, Maharashtra Assembly Polls 2014, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Sharad Pawar, Prime Minister Narendra Modi, Siachin Trip
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com